23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Covid 19: कोरोना का प्रकोप जारी, इस राज्य में मास्क पहनना हुआ जरूरी, एडवाइजरी जारी

Covid 19: देश के कई हिस्सों में कोविड-19 मामलों में फिर से वृद्धि देखी जा रही है. वहीं आंध्र प्रदेश में फिलहाल एक भी सक्रिय मामला नहीं है, जिससे राज्य को राहत मिली है. हालांकि, एहतियात के तौर पर सरकार ने भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है और नागरिकों के लिए नई स्वास्थ्य एडवाइजरी जारी की है.

Covid 19: देश के कई राज्यों में कोविड-19 मामलों में एक बार फिर धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हालांकि इस बीच आंध्र प्रदेश सरकार ने पुष्टि की है कि राज्य में इस समय एक भी सक्रिय कोरोना मरीज नहीं है. जिससे प्रदेशवासियों को कुछ राहत मिली है.

पड़ोसी राज्यों में बढ़ रहे मामलों को देखते हुए आंध्र प्रदेश सरकार ने एहतियात के तौर पर कई कड़े कदम उठाए हैं. राज्य के स्वास्थ्य, चिकित्सा और परिवार कल्याण विभाग ने भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे सार्वजनिक परिवहन, बाजार, पूजा स्थल, सिनेमा हॉल और मॉल में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. इसके साथ ही नागरिकों के लिए नई स्वास्थ्य एडवाइजरी भी जारी की गई है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी में क्या है खास?लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें: बुखार, खांसी, गले में खराश जैसे लक्षण नजर आने पर तुरंत चिकित्सा सलाह लें.

भीड़भाड़ से बचें: प्रार्थना सभाओं, सामाजिक समारोहों, पार्टियों और सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बनाएं.

बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं के लिए खास सावधानी: 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और गर्भवती महिलाओं को घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है.

स्वच्छता और मास्क का पालन करें: नियमित रूप से हाथ धोएं, छींकते या खांसते समय मुंह ढकें और मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करें, खासकर बंद और भीड़भाड़ वाले स्थानों में.

यात्रा पर निगरानी: कोविड प्रभावित देशों और राज्यों से लौटे यात्रियों को परीक्षण कराने और लक्षण होने पर खुद को अलग रखने की सलाह.

देश में कोविड की स्थिति :

राज्य / केंद्र शासित प्रदेशसक्रिय मामले
केरल95
तमिलनाडु66
महाराष्ट्र55
कर्नाटक13
पुडुचेरी10
कुल257

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस वर्ष की शुरुआत से लेकर अब तक कोविड-19 के संक्रमण से दो लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें कि यह दोनों लोग पहले से गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे. रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी से अभी तक 6 हजार से भी अधिक लोगों का टेस्ट हो चुका है. इनमें से 106 लोग कोविड से संक्रमित पाए गए. इसमें 101 मरीज मुंबई से थे. वहीं 52 लोगों में कोविड-19 के शुरुआती लक्षण पाए गए.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel