Covid-19 in India : भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के 30 मई तक के नये अपडेट के अनुसार, भारत में COVID-19 मामले बढ़ रहे हैं, एक्टिव संक्रमणों की संख्या 2,710 हो गई है. केरल में देश में सबसे अधिक एक्टिव कोविड-19 मामले सामने आए हैं, जहां कुल 1,147 संक्रमित मिले. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 84 नये मामले सामने आने के बाद राज्य की टेंशन बढ़ गई है.
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 681
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 84 नये मामले सामने आए और इसके साथ ही, साल की शुरुआत से अब तक दर्ज मामलों की कुल संख्या बढ़ कर 681 हो गई. राज्य के सार्वजनिक आरोग्य विभाग की ओर से एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है. ज्यादातर मरीजों में हल्के लक्षण हैं और लोगों को दहशत में आने की जरूरत नहीं है.
केरल में कोविड-19 के 227 नए मामले
केरल में कोविड-19 के 227 नए मामले सामने आने के बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1,147 हो गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के नये आंकड़ों के अनुसार, पश्चिम बंगाल में 59 नए मामले सामने आए, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 116 हो गई. वहीं, दिल्ली में 56 नए मामले सामने आए, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 294 हो गई.
राजस्थान में अब तक 54 कोरोना के मामले
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में अब तक 54 मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है. सिंह ने एएनआई को बताया, “अब तक 54 मामले सामने आए हैं. अभी तक एसएमएस अस्पताल में केवल एक मरीज भर्ती है – एक बच्चा जो ओमीक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित है, जो बहुत गंभीर नहीं है.”
कर्नाटक में तीन की कोरोना से मौत
कर्नाटक के मैसूर के एक प्राइवेट अस्पताल में कोविड-19 से संक्रमित 63 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या तीन हो गई. अधिकारियों ने बताया कि मृतक को 15 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
पटना में सात लोग पॉजिटिव पाए गए
बिहार में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. राजधानी पटना में पिछले 24 घंटे में सात लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें तीन एनएमसीएच में और चार निजी लैब की जांच में संक्रमित मिले.
रांची में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या तीन
झारखंड की राजधानी रांची में शुक्रवार को विभिन्न जगहों पर 15 लोगों की कोरोना जांच की गयी. इसमें एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. हालांकि, उस व्यक्ति में कोरोना के लक्षण नहीं के बराबर थे. वर्तमान में रांची में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या तीन है.