24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Covid 19 New Variant: भारत में कोरोना के नए वैरिएंट NB-1.8.1 और LF-7 की एंट्री; कितना है खतरा, क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

Covid 19 New Variant: भारत में कोरोना वायरस के नये वैरिएंट NB-1.8.1 और LF-7 ने दस्तक दे दी है. एनबी - 1.8.1 का एक मामला और एलएफ - 7 के चार मामले सामने आए हैं. यह जानकारी भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (इंसाकॉग) के आंकड़े से मिली.

Covid 19 New Variant: भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली सहित कई राज्यों में नये मामलों में इजाफा हुआ है. देश में कोविड के 257 मामले हैं. जिसमें कोरोना के दो नये वैरिएंट NB-1.8.1 और LF-7 के भी मामले शामिल हैं. दिल्ली में कोविड के 23 नये मामले दर्ज किए गए, आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में चार मामले सामने आए, तेलंगाना में एक मामले की पुष्टि हुई और पिछले 20 दिनों में वृद्धि के बीच बेंगलुरु में 9 महीने का बच्चा जांच में संक्रमित पाया गया. इंसाकॉग के आंकड़े के अनुसार, अप्रैल में तमिलनाडु में एनबी.1.8.1 का एक मामला और मई में गुजरात में एलएफ.7 के चार मामले सामने आए. भारत में, सबसे आम स्वरूप जेएन.1 बना हुआ है. जांच किए गए नमूनों में इसके 53 प्रतिशत मामले शामिल हैं, इसके बाद बीए.2 (26 प्रतिशत) और अन्य ओमिक्रॉन सबलाइनेज (20 प्रतिशत) हैं.

कोरोना के नये वैरिएंट NB-1.8.1 और LF-7 से कितना खतरा

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) एलएफ.7 और एनबी.1.8.1 उप स्वरूप को निगरानी में रखे जाने वाले स्वरूप के रूप में वर्गीकृत करता है, न कि चिंताजनक स्वरूप के रूप में. लेकिन ये वे स्वरूप हैं जिनकी वजह से चीन और एशिया के कुछ हिस्सों में कोविड के मामलों में कथित तौर पर वृद्धि हो रही है. दो वैरिएंट को WHO ने कम सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम वाला माना है. लेकिन इसके स्पाइक प्रोटीन म्यूटेशन जैसे ए435एस, वी445एच और टी478आई अन्य स्वरूप की तुलना में अधिक संक्रामकता वाला माना गया है.

कितना डरने की जरूरत?

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार जब तक अस्पताल में भर्ती या मृत्यु दर में वृद्धि नहीं होती, घबराने की जरूरत नहीं है. भारत में स्थिति नियंत्रण में है. हालांकि बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel