27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश में अभी ओमिक्रॉन BA.2 सब वैरिएंट का कहर, पॉजिटिविटी रेट 17.75 प्रतिशत : स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव मल्लिक ने बताया कि देश के 11 राज्यों में कोविड-19 के 50,000 से ज्यादा उपचाराधीन मरीज हैं.

देश में अभी ओमिक्रॉन का बीए.2 सब वैरिएंट अधिक प्रचलित है. उक्त बातें नेशनल सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल के डायरेक्टर ने आज स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही. यही वजह है कि देश में कोविड 19 के ज्यादा गंभीर मामले सामने नहीं आ रहे हैं. अस्पताल में भरती होने वाले मरीजों की संख्या कम है और आक्सीजन की जरूरत भी कम मरीजों को पड़ रही है.

कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल में तीन लाख से ज्यादा एक्टिव केस

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव मल्लिक ने बताया कि देश के 11 राज्यों में कोविड-19 के 50,000 से ज्यादा उपचाराधीन मरीज हैं. कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल में तीन लाख से ज्यादा उपचाराधीन मरीज हैं. देश के 400 जिलों में कोविड-19 की साप्ताहिक संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ज्यादा थी. 26 जनवरी को समाप्त हुए सप्ताह में 141 जिलों में 5 से 10 प्रतिशत संक्रमण दर रही.


बंगाल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में संक्रमण दर में गिरावट 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया कि कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गुजरात, आंध्र प्रदेश, राजस्थान में कोविड-19 के सर्वाधिक मामले आ रहे हैं. जबकि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, ओडिशा, हरियाणा, पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के मामलों में संक्रमण दर में गिरावट आयी है.

पॉजिटिविटी रेट लगभग 17.75 प्रतिशत

पिछले सप्ताह के दौरान देश में पॉजिटिविटी रेट लगभग 17.75 प्रतिशत थी. 11 राज्यों में 50,000 से अधिक कोरोना के सक्रिय मामले हैं, 14 राज्यों में 10,000-50,000 सक्रिय मामले हैं और 11 राज्यों में 10,000 से कम सक्रिय मामले हैं.

15-18 साल के 59 प्रतिशत किशोरों को वैक्सीन का पहला डोज मिला

देश में 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के 59 प्रतिशत किशोरों को अब तक कोविड-19 के वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है. वहीं आज सरकार की ओर से यह बताया गया है कि 2005,2006 और 2007 में जन्मे बच्चे 15-18 साल के आयु वर्ग में शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 97.03 लाख स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन कर्मियों और 60 वर्ष तथा उससे अधिक उम्र के लोगों को कोरोना की बूस्टर डोज दी जा चुकी है.

Also Read: EC के फ्लाइंग स्क्वायड पर TMC का गंभीर आरोप- गोवा में रात के अंधेरे में हमारे दफ्तर में की तोड़फोड़

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel