24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Crime News : आप नेता ने गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या, पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिया किया ये काम

Crime News : आम आदमी पार्टी (आप) के नेता का अफेयर था. उसने प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी. ऐसे हुआ मामले का खुलासा.

Crime News : पंजाब पुलिस ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और व्यवसायी अनोख मित्तल, उनकी गर्लफ्रेंड और चार कथित हत्यारों को गिरफ्तार किया है. पिछले सप्ताह उनकी पत्नी लिप्सी मित्तल की हत्या के आरोप में इनपर कार्रवाई की गई. लिप्सी की कथित तौर पर शनिवार देर रात लुटेरों ने उस समय हत्या कर दी थी, जब दम्पति पंजाब के देहलो में डिनर से घर लौट रहे थे. शुरुआत में अनोख ने पुलिस को बताया था कि वह टॉयलेट के लिए जाते समय कार को सड़क किनारे पार्क कर रहे थे. जब वह कार से बाहर वे निकले तो तेजधार हथियारों से लैस कम से कम पांच लोगों ने उस पर हमला कर दिया. जब उसे होश आया तो उसने अपनी पत्नी को सड़क किनारे खून से लथपथ पाया. उसके गहने और कार गायब थे.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अनोख मित्तल की 33 साल की पत्नी लिप्सी मित्तल की शनिवार को एक गांव के पास लुटेरों ने हत्या कर दी. यह घटना उस समय हुई जब अनोख और उनकी पत्नी लिप्सी लुधियाना-मलेरकोटला रोड पर एक होटल से खाना खाकर घर लौट रहे थे. अनोख ने शुरू में पुलिस को बताया था कि लुटेरों ने हथियार से हमला किया और उनकी कार लेकर भाग गए. पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने बताया कि हत्या का मुख्य साजिशकर्ता महिला का पति ही निकला जिसे गिरफ्तार कर लिया गया.

पत्नी को पति के अफेयर के बारे में पता था

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस ने महिला के पति और स्थानीय आप नेता एवं व्यवसायी अनोख मित्तल (35) और उसकी 24 वर्षीय गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि अनोख की पत्नी को पता चला कि उसके पति का शादी के बाद भी संबंध (अफेयर) है, जिसके बाद उसने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर यह योजना बनाई. अनोख और उसकी प्रेमिका के अलावा चार भाड़े के हत्यारों अमृतपाल सिंह उर्फ ​​बल्ली (26), गुरदीप सिंह उर्फ ​​मन्नी (25), सोनू सिंह (24) और सागरदीप सिंह उर्फ ​​तेजी (30) को भी गिरफ्तार किया गया है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel