Crime News : पश्चिम बंगाल के हावड़ा में ग्राहक ने दुकानदार की आंख फोड़ दी. जानकारी के अनुसार, शिवपुर थाना अंतर्गत ट्राम डिपो इलाके में ग्राहक से बकाया मांगना एक दुकानदार को बेहद महंगा पड़ गया. ग्राहक ने कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल से दुकानदार पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में दुकानदार की एक आंख फूट गयी. उनकी आंखों की रोशनी हमेशा के लिए चली गयी.
घटना की शिकायत दर्ज होने पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम मोहम्मद फैजल है, जो 18 साल का है. वह उसी थाना क्षेत्र के पीएम बस्ती इलाके का रहने वाला है. पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.
ग्राहक ने दुकानदार पर हमला क्यों किया?
जानकारी के अनुसार, शिवपुर ट्राम डिपो इलाके में ओडिशा के रहने वाले मुक्तिकांत दास की वर्षों पुरानी स्टेशनरी की दुकान है. गत बुधवार को फैजल अपने साथियों को लेकर दुकान में पहुंचा और कोल्ड ड्रिंक्स के साथ सिगरेट देने को कहा. दुकानदार ने सामान देने से इनकार कर दिया. उन्होंने फैजल से पहले 400 रुपये बकाया चुकाने को कहा. इसे लेकर दोनों में बहस होने लगी. इस बीच, फैजल ने फ्रीज से कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल निकाल कर मुक्तिकांत पर हमला बोल दिया. हमले से दुकानदान की बांयी आंख फूट गयी. आंख से खून निकलने लगा. इसके बाद हमलावर वहां से भाग निकले.
दुकानदार को हावड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया
स्थानीय लोगों की मदद से दुकानदार को हावड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार कर उन्हें कोलकाता के आइ हॉस्पिटल में रेफर किया गया. गुरुवार को उनके बांयी आंख का ऑपरेशन कर खून के बहाव को रोका गया. इस बीच, उनके परिजन ओडिशा से हावड़ा पहुंचे. परिजनों ने बताया कि ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने कहा कि बांयी आंख की रोशनी हमेशा के लिए चली गयी है. डॉक्टरों ने पत्थर की आंख लगाने की सलाह दी है. उन्हें लंबे समय के लिए आराम करने की भी सलाह दी गयी है. परिजन पीड़ित दुकानदार को लेकर ओडिशा रवाना हो गये हैं.
घटना की शिकायत दर्ज होते ही शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया. पुलिस आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है.