27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Weather Forecast: 120 की रफ्तार से टकराया दाना तूफान, 4 राज्यों में भयंकर बारिश का अलर्ट, स्कूल बंद, कई उड़ानें रद्द  

Weather Forecast: भारतीय मौसम विभाग ने अगले दो दिन 4 राज्यों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Weather Forecast: ओडिशा के तट से खतरनाक दाना तूफान की बीती देर रात टक्कर हो गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार दाना तूफान का लैंडफॉल अभी भी जारी है. ओडिशा के धामरा और भितरकनिका के पास से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दाना तूफान होकर गुजरा. इस भयंकर चक्रनाक तूफान के चलते ओडिशा और बंगाल राज्य के कई इलाकों औ जिलों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश हो रही है. तेज हवाओं के चलते कई स्थानों  पर पेड़ गिरने की खबर है. वहीं तूफान के मद्देनजर ओडिशा और बंगाल में NDRF की कई टीमों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर और बंगाल की राजधानी कोलकाता में एयरपोर्ट को सुबह 9 बजे तक बंद कर दिया गया है. 

ओडिशा और कोलकाता में कई उड़ानें रद्द

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर और बंगाल की राजधानी कोलकाता के एयरपोर्ट पर गुरुवार 24 अक्टूबर की शाम 5 बजे से 25 अक्टूबर सुबह 9 बजे तक 16 घंटे के लिए करीब 300 उड़ानें रद्द कर दी गई है. इसी के साथ दक्षिण-पूर्व रेलवे (South East Railway) ने 150, ईस्ट कोस्ट रेलवे (East Coast Railway) ने 198, ईस्टर्न रेलवे (Eastern Railway) ने 190 और साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (South East Central Railway) ने 14 ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं. यानी रेलवे की ओर से कुल 552 ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसी के साथ कोणार्क मंदिर को भी अगले 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: India China Relations: 4 साल की दुश्मनी खत्म? डेमचोक और देपसांग से पीछे हट रही है सेना

दाना चक्रवात का कितने राज्यों में असर(Cyclone dana)

ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार और छत्तीसगढ़ में दाना चक्रवात का प्रभाव सबसे ज्यादा है. ओडिशा ने नेशनल डिजास्टर रिलीफ फोर्स (NDRF) के साथ-साथ ओडिशा डिजास्टर रिलीफ फोर्स यानी (ODRF) और फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की 288 टीमें तैनात की हैं. वहीं इस खतरनाक तूफान से प्रभावित 14 जिलों के स्कूल-कॉलेज शुक्रवार यानी 25 अक्टूबर तक बंद रहेंगे. 

अगले 2 दिन 4 राज्यों में भयंकर बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग ने अगले 2 दिन 4 राज्यों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक 26 अक्टूबर को वेस्ट बंगाल, ओडिशा, झारखंड और केरल में भारी से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. वहीं 27 अक्टूबर को केरल में तेज बारिश होने की संभावना है. 

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel