24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत में यूनिसेफ प्रतिनिधि बनीं सिंथिया मैक कैफरी, विदेश सचिव संजय वर्मा से कीं मुलाकात

मैक कैफरी 2001 में यूनिसेफ में एक वरिष्ठ कार्यक्रम सलाहकार के रूप में शामिल हुईं, जो संयुक्त राष्ट्र के बच्चों की एजेंसी और संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड की सरकारों के बीच संबंधों का नेतृत्व किया है.

नई दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने सिंथिया मैक कैफरी को भारत का प्रतिनिधि नियुक्त किया है. यूनिसेफ की ओर से भारत का प्रतिनिधि नियुक्त होने के बाद उन्होंने नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा से मुलाकात कीं. मैक कैफरी यूनिसेफ के मुख्यालय में कइ्र पदों पर रहते हुए अपनी सेवाएं दी है. उनके पास यूनिसेफ में काम करने का 25 से अधिक वर्षों का अनुभव है. भारत के प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त होने से पहले वह चीन में यूनिसेफ की प्रतिनिधि थीं.

सरकार के साथ मिलकर करेंगी काम

भारत में प्रतिनिधि के तौर पर बच्चों के लिए यूनिसेफ के कार्यक्रमों का नेतृत्व प्रदान करना और उसके लिए रणनीति बनाना उनकी जिम्मेदारी होगी. विदेश सचिव संजय वर्मा से मुलाकात के बाद मैक कैफरी ने कहा कि भारत ने पिछले दशकों में बच्चों, युवाओं और महिलाओं के लिए काफी प्रगति की है. मैं भारत सरकार के साथ यूनिसेफ की मजबूत साझेदारी के निर्माण और हर बच्चे के अधिकारों को आगे बढ़ाने के लिए पूरे देश में मिलकर काम करने की उम्मीद करती हूं.

यूनिसेफ में निभाईं कई जिम्मेदारियां

मैक कैफरी 2001 में यूनिसेफ में एक वरिष्ठ कार्यक्रम सलाहकार के रूप में शामिल हुईं, जो संयुक्त राष्ट्र के बच्चों की एजेंसी और संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड की सरकारों के बीच संबंधों का नेतृत्व किया है. इसके बाद उन्होंने दुनिया भर में एजेंसी के काम के लिए समर्थन जुटाने के लिए यूनिसेफ के लिए यूएस फंड में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया. इसके अलावा, उन्होंने विश्व बैंक में अमेरिकी कार्यकारी निदेशक के कार्यालय में भी काम किया है, जहां उन्होंने अफ्रीका, ऋण राहत, स्वास्थ्य, शिक्षा और संघर्ष के बाद के मुद्दों का समन्वय किया.

Also Read: Bihar News: अब बाढ़ के दौरान भी मिलेगा शुद्ध पेयजल, यूनिसेफ ने फ्लड रिस्पांस सपोर्ट किट की 61 यूनिट सौंपी

टेक्सास की रहने वाली हैं मैक कैफरी

संयुक्त राज्य अमेरिका की एक नागरिक सिंथिया मैक कैफरी ने टेक्सास विश्वविद्यालय के एलबीजे स्कूल से सार्वजनिक नीति में मास्टर डिग्री और वेंडरबिल्ट विश्वविद्यालय से कला स्नातक की उपाधि प्राप्त की है. इसके बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय बचाव समिति के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय विकास से अपने करियर की शुरुआत की.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel