DA Hike: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान राज्यकर्मियों को महंगाई भत्ता (DA) में दो प्रतिशत बढ़ोतरी की सौगात दी है. पेंशनभोगियों को भी दो प्रतिशत महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का लाभ दिया जाएगा. पिछले शुक्रवार को केन्द्र सरकार ने भी केन्द्रीय कर्मियों के डीए में बढ़ोतरी की घोषणा की थी. जिसके बाद राज्य सरकार ने भी यह फैसला किया है.
महंगाई भत्ता 53 से बढ़कर 55 प्रतिशत
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को इस संबंध में वित्त विभाग के प्रस्ताव का अनुमोदन किया. अब प्रदेश में सातवें वेतनमान के अंतर्गत राज्य कर्मचारियों और पेंशनर को एक जनवरी 2025 से 53 प्रतिशत से बढ़ाकर 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता दी जाएगी. इसका लाभ लगभग आठ लाख कर्मचारियों एवं 4.40 लाख पेंशनर को मिलेगा. पंचायत समिति और जिला परिषद के कर्मचारियों को भी इस वृद्धि का लाभ मिलेगा.
अप्रैल 2025 के वेतन से बढ़े हुए महंगाई भत्ते का किया जाएगा भुगतान
इसके अनुसार, कर्मचारियों को मई 2025 में देय अप्रैल 2025 के वेतन से बढ़े हुए महंगाई भत्ते का नकद भुगतान किया जाएगा और एक जनवरी से 31 मार्च, 2025 तक की तीन माह की राशि संबंधित कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि खाते में जमा की जाएगी.
सरकार पर बढ़ेगा 820 करोड़ रुपये का वित्तीय भार
पेंशनरों को एक जनवरी, 2025 से महंगाई राहत का नकद भुगतान किया जायेगा. इस फैसले से राज्य सरकार पर लगभग 820 करोड़ रुपये का वार्षिक वित्तीय भार आएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.