23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब कौन संभालेगा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की गद्दी? जानें परिवार में कौन-कौन हैं

दाऊद इब्राहिम का जन्म महाराष्ट्र के रत्नागिरी में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. दाऊद के पिता इब्राहिम कास्कर मुंबई पुलिस में एक हेड कांस्टेबल के रूप में काम करते थे. जानें अंडरवर्ल्ड डॉन के परिवार के बारे में खास बातें

मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दाऊद को कराची में जहर दिया गया है जिसके बाद से वह अस्पताल में भर्ती है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्ट किसी की ओर से नहीं की गई है. इस बीच सोशल मीडिया यूजर्स दाऊद इब्राहिम को लेकर कई तरह की चीजें सर्च कर रहे हैं. इस क्रम में वे डॉन के परिवार के बारे में भी सर्च कर रहे हैं. तो आइए जानते हैं उसके परिवार के बारे में… कुछ महीने पहले अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के परिवार को लेकर उसकी बहन हसीना पारकर के बेटे अलीशाह पारकर ने अहम खुलासा किया था. अलीशाह पारकर ने एनआईए (NIA) को बताया था कि दाऊद की दो पत्नियां हैं और उसने पाकिस्तानी पठान महिला से दूसरी शादी की है.

दाऊद के कितने भाई बहन

दाऊद इब्राहिम की बात करें तो उसका जन्म महाराष्ट्र के रत्नागिरी में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. दाऊद के पिता इब्राहिम कास्कर मुंबई पुलिस में एक हेड कांस्टेबल के रूप में कार्यरत थे. वहीं, उसकी मां अमीना बी एक हाउस वाइफ थी. इसके अलावा, दाऊद के परिवार में सात भाई और चार बहनें भी थीं. दाऊद का भाई अनीस इब्राहिम, मुस्तकीम अली, जैतुन अंतुले दुबई और कराची में रहता है. वहीं, दाऊद की चार बहनों में से फरजाना तुंगेकर और हसीना की मौत हो चुकी है.

https://www.facebook.com/prabhat.khabar/videos/765994252021207

दाऊद की पहली पत्नी से तीन बच्चे

जो खबर अबतक सामने आई है उसके अनुसार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की पहली शादी महजबीन से हुई है, जिसे जुबीना जरीन के नाम से भी जाना जाता है. दाऊद और महजबीन के तीन बच्चे (दो बेटियां और एक बेटा) है. दाऊद की सबसे बड़ी बेटी महरुख है, उसकी साल 2006 में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद से निकाह हुआ था. वहीं, दाऊद की दूसरी बेटी महरीन का निकाह फरवरी 2010 में अमेरिका के एक कारोबारी के बेटे अयूब से हुई थी. वहीं, दाऊद का इकलौता बेटा मोइन नवाज यूके में पढ़ाई कर रहा है. गौर हो कि मोइन दुबई और कराची में अपने पिता के कारोबार को भी देखता है. उसने सितंबर 2011 में अमेरिका में रहने वाली सानिया शेख से शादी की थी. हालांकि, दाऊद की तीसरी बेटी मारिया की कुछ समय पहले पाकिस्तान में मलेरिया से मौत हो गई थी.

Also Read: Dawood Ibrahim Wife: दूसरी शादी के बाद एक बार फिर चर्चा में दाऊद इब्राहिम के परिवार में जानिए कितने सदस्य हैं?

मुंबई में कराए थे बम धमाके

दाऊद इब्राहिम ने 1993 में मुंबई में बम धमाके कराए थे. जिसके बाद भारत सरकार ने उसे मोस्ट वांटेड घोषित किया था. इसके बाद से उसने अपना ठिकाना पाकिस्तान को बना रखा है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel