23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीपक मित्तल कतर में और पीयूष श्रीवास्तव होगें बहरीन में भारत के अगले राजदूत

विदेश मंत्रालय ने मंत्रालय में सयुक्त सचिव दीपक मित्तल को कतर में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया है वहीं दूसरी ओर मंत्रालय में सचिव पीयूष श्रीवास्तव को बहरीन में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया है.

नयी दिल्ली : विदेश मंत्रालय ने मंत्रालय में सयुक्त सचिव दीपक मित्तल को कतर में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया है वहीं दूसरी ओर मंत्रालय में सचिव पीयूष श्रीवास्तव को बहरीन में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया है.

इसके साथ ही विदेश मंत्रालय की सयुक्त सचिव नम्राता एस कुमार स्लोवेनिया गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया है और फिलीपींस गणराज्य में भारत के राजदूत जयदीप मजूमदार को ऑस्ट्रिया में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है. वहीं दूसरी ओर टीएस तिरुमूर्ति वर्तमान में मंत्रालय में सचिव, न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में भारत के अगले राजदूत / स्थायी प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किए गए हैं.

ऑस्ट्रिया में सरकारी खर्चे पर रह रही थी भारत की राजदूत, सरकार ने बुलाया बापस

भारत ने ऑस्ट्रिया में राजदूत के तौर पर तैनात रेनू पाल को वापस बुला लिया है. बताया जा रहा है कि रेनू ने अपने नाम पर 15 लाख रुपए का अपार्टमेंट किराए पर लिया हुआ था. विदेश मंत्रालय ने पाया है कि उन्‍होंने सरकारी फंड में कई तरह की अनियमितताएं बरतीं और उन पर वित्‍तीय हेराफेरी का भी आरोप लगा है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel