24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Defense: स्पेस और साइबर क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे भारत और जापान

सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जापान के रक्षा मंत्री जनरल नाकातानी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. इस दौरान दोनों देशों की ओर से हर तरह के आतंकवाद की निंदा की गयी और इससे निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया गया.

Defense: पहलगाम हमले के बाद भारत, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर घेरने की रणनीति में जुटा हुआ है. पहलगाम हमले में पाकिस्तान की भूमिका को लेकर कई देशों को डोजियर सौंपा जा चुका है. इसके अलावा पाकिस्तान पर कूटनीतिक दबाव बनाने के लिए भारत सरकार लगातार काम कर रही है. सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जापान के रक्षा मंत्री जनरल नाकातानी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों देशों की ओर से हर तरह के आतंकवाद की निंदा की गयी और इससे निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया गया. 

बैठक के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा पार आतंकवाद पर पाकिस्तान की नीति की आलोचना करते हुए कहा कि भारत के खिलाफ आतंक को बढ़ावा देने में पाकिस्तान और उसके समर्थित संगठनों का अहम रोल है. ऐसे हमलों से क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा को खतरा पैदा होता है. राज्य प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ सभी देशों को एकजुट होना होगा. जापान के रक्षा मंत्री ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए भारत को पूरा समर्थन देने की बात कही. आने वाले समय में दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग और अधिक मजबूत होंगे.भारत और जापान आतंकवाद और अन्य चुनौतियों का मिलकर सामना करने के लिए संकल्पबद्ध हैं.  


भारत-जापान के बीच रक्षा सहयोग हो रहा है मजबूत

दोनों देशों के रक्षा मंत्री ने भारत-जापान के बीच विशेष सामरिक और वैश्विक सहयोग को और आगे बढ़ाने की रणनीति पर विचार किया. क्षेत्रीय स्तर पर शांति बहाली के लिए साझा प्रयास करने पर जोर दिया. राजनाथ सिंह ने कहा कि हाल के वर्षों में भारत-जापान के बीच बढ़ते सैन्य अभ्यास और रक्षा क्षेत्र में सहयोग लगातार बढ़ रहा है. समुद्री सुरक्षा को बेहतर करने के लिए भावी रणनीति तय करने के लिए सहमति बनी है. रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत और जापान के बीच टैंक और एयरो इंजन के निर्माण को लेकर काम हो रहा है. साथ ही रखरखाव और प्रबंधन के अलावा ऑटोमेशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में भी दोनों देश मिलकर काम करने के लिए सहमत हैं.

दोनों देशों के बीच स्पेस और साइबर के क्षेत्र में सहयोग को नयी दिशा देने पर सहमति बनी. गौरतलब है कि जापान के रक्षा मंत्री ने पहलगाम आतंकी हमले पर दुख जताया और हमले में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. जापान हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ रहा है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel