27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Defense: भारतीय नौसेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2500 किलो ड्रग्स किया जब्त

नौसेना के युद्धपोत आईएनएस तरकश ने पश्चिमी हिंद महासागर में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 2500 किलो से अधिक ड्रग्स को जब्त किया है. यह क्षेत्रीय सुरक्षा और समुद्री अपराध पर लगाम लगाने के लिए नौसेना की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. आईएनएस तरकश समुद्री सुरक्षा के लिए जनवरी, 2025 से पश्चिमी हिंद महासागर में तैनात है.

Defense: ड्रग्स के खिलाफ सरकार लगातार सख्त कदम उठा रही है. देश के कई हिस्सों में जांच एजेंसियों की सख्ती से करोड़ों रुपये की ड्रग्स पकड़ी जा रही है. अब इसमें भारतीय नौसेना भी शामिल हो गयी है. नौसेना के युद्धपोत आईएनएस तरकश ने पश्चिमी हिंद महासागर में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 2500 किलो से अधिक ड्रग्स को जब्त किया है. यह क्षेत्रीय सुरक्षा और समुद्री अपराध पर लगाम लगाने के लिए नौसेना की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. आईएनएस तरकश समुद्री सुरक्षा के लिए जनवरी, 2025 से पश्चिमी हिंद महासागर में तैनात है. यह संयुक्त कार्य बल (सीटीएफ) 150 को सक्रिय रूप से अपनी सहायता दे रहा है, जो संयुक्त समुद्री बलों (सीएमएफ) का हिस्सा है और बहरीन में स्थित है. 


यह युद्धपोत बहुराष्ट्रीय बलों के संयुक्त नौसेना कार्रवाई अभ्यास एनजैक टाइगर में भाग ले रहा है. यह जब्ती समुद्र में मादक पदार्थों की तस्करी सहित अवैध गतिविधियों को रोकने और नियंत्रित करने में भारतीय नौसेना की प्रभावशीलता एवं कार्य कुशलता को दर्शाती है. बहुराष्ट्रीय अभ्यासों में भारतीय नौसेना की भागीदारी का उद्देश्य हिंद महासागर क्षेत्र (आईओआर) में अंतर्राष्ट्रीय जल क्षेत्र में सुरक्षा, स्थिरता एवं समृद्धि को बढ़ावा देना है. 


कैसे चला ऑपरेशन

रक्षा मंत्रालय के अनुसार आईएनएस तरकश को 31 मार्च 2025 को गश्त के दौरान भारतीय नौसेना के पी8आई विमान से क्षेत्र में कुछ जहाजों की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में कई सूचनाएं मिली. ये जहाज अवैध कार्यों में शामिल थे, जिसमें नशीले पदार्थों की तस्करी भी शामिल है. कार्रवाई के दौरान आईएनएस तरकश ने संदिग्ध जहाजों को रोकने के लिए अपना रास्ता बदल दिया. आईएनएस तरकश ने आस-पास के सभी संदिग्ध जहाजों से व्यवस्थित रूप से पूछताछ करने के बाद पी8आई तथा मुंबई स्थित समुद्री परिचालन केंद्र के साथ समन्वित प्रयासों से एक संदिग्ध डाउ नौका को रोका और उस पर कार्रवाई की. इसके अतिरिक्त आईएनएस तरकश ने संदिग्ध जहाज की गतिविधियों पर नजर रखने और क्षेत्र में आवागमन करने वाले अन्य जहाजों की पहचान करने के लिए अपना विशेष हेलीकॉप्टर रवाना किया. 


कार्रवाई के दौरान मरीन कमांडो के साथ एक विशेषज्ञ बोर्डिंग टीम संदिग्ध नौका पर चढ़ी और गहन तलाशी ली गई, जिसके बाद कई सीलबंद पैकेट बरामद हुए. तलाशी और पूछताछ से पता चला कि जहाज पर विभिन्न कार्गो होल्ड तथा डिब्बों में 2500 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ (जिसमें 2386 किलोग्राम हशीश व 121 किलोग्राम हेरोइन शामिल थे) रखे हुए थे. संदिग्ध डाउ नौका को बाद में आईएनएस तरकश के नियंत्रण में लिया गया और चालक दल से उनकी कार्यप्रणाली तथा क्षेत्र में अन्य समान जहाजों की उपस्थिति के बारे में व्यापक पूछताछ की गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel