Delhi CM: दिल्ली की राजनीति में शीश महल हाल के वर्षों में सबसे चर्चित विषय रहा. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास की भव्यता पर हुए करोड़ों रुपये खर्च होने को भाजपा ने प्रमुख चुनावी मुद्दा बनाया था. भाजपा नेता केजरीवाल के आवास को शीश महल के तौर पर संबोधित करते रहे. जानकारों का मानना है कि शीश महल के आरोप से चुनाव में आम आदमी पार्टी को काफी नुकसान हुआ. बुधवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक बार फिर शीश महल के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. दरअसल मुख्यमंत्री ने अपने निर्वाचन क्षेत्र शालीमार बाग में शीश महल पार्क का उदघाटन किया. इस पार्क का जीर्णोद्धार के बाद उद्घाटन किया गया. इस दौरान केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उपराज्यपाल विनय सक्सेना, मुख्यमंत्री के अलावा सांसद प्रवीण खंडेलवाल और अन्य अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने शीश महल को लेकर आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने आम लोगों के लिए शीश महल बनाया, जबकि पूर्व की सरकार में मुख्यमंत्री की अय्याशी के लिए शीश महल बनाया था.
पूर्व और मौजूदा सरकार के कामकाज में यह अंतर है. मौजूदा सरकार जनहित को प्राथमिकता दे रही है, जबकि पूर्व की सरकार सिर्फ अपनी सुविधा को बेहतर करने के लिए काम कर रही थी. उन्होंने पिछली सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यहां पर पहले कुछ भी व्यवस्था नहीं थी. ऐतिहासिक धरोहर मिट्टी में दबे पड़े थे, लेकिन आज यहां पर जीर्णोद्धार किया गया है और जनता को एक सुंदर शीश महल सौंपने का काम किया गया है. इसके देखरेख की जिम्मेदारी क्षेत्र के लोगों की है.
दिल्ली में दिख रहा है बदलाव
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि शालीमार बाग का समृद्ध इतिहास रहा है. शालीमार बाग और इसके अंदर बनी हुईं ऐतिहासिक इमारतें, शीश महल देखरेख के अभाव में जीर्ण-शीर्ण स्थिति में पहुंच गए थे. दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद इसे बेहतर बनाने का काम शुरू किया गया. आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया और दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी के सहयोग से पार्क को भव्य और दिव्य बनाया गया. . मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली में सरकार बनने के बाद कामों को गति मिली है. सरकार दिल्ली को सुंदर और हरित बनाने के लिए काम कर रही है. गौरतलब है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के आवास पर लाखों रुपये खर्च होने को लेकर आम आदमी पार्टी हमलावर है.
आप ने आरोप लगाया कि दिल्ली के लोग कई तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं. दिल्ली सरकार की नीतियों के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. दिल्ली के लोगों के घर और रोजगार सुरक्षित नहीं है. निजी स्कूलों की फीस वृद्धि, पानी और बिजली की समस्या, बढ़ता अपराध और रोजगार की कमी से दिल्ली के लोग कराह रहे हैं. लेकिन मुख्यमंत्री माया महल की साज-सज्जा पर करोड़ों रुपये खर्च करने में व्यस्त हैं.