Delhi Crime News : उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना दयालपुर इलाके के डी ब्लॉक से एक दर्दनाक खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार, यहां एक 9 साल की मासूम बच्ची खून से लथपथ एक फ्लैट में मिली. वह सूटकेस में पाई गई. इसकी सूचना परिजनों को मिलने के बाद, उन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ऐसी आशंका है कि बच्ची को दुष्कर्म के बाद सूटकेस में भरकर फ्लैट में ही छोड़ दिया गया था.
बच्ची बेहोशी की हालत में एक सूटकेस में पड़ी थी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बच्ची घर से अपनी बड़ी अम्मी को बर्फ देने निकली थी, लेकिन दो घंटे बाद भी नहीं लौटी. इससे परिवार के लोग चिंतित हो गए. पिता ने उसे ढूंढना शुरू किया तो एक शख्स ने बताया कि बच्ची को घर से करीब 200 मीटर दूर एक फ्लैट की ओर जाते हुए देखा गया था. जब बच्ची के पिता उस फ्लैट की दूसरी मंजिल पर पहुंचे तो देखा कि फ्लैट के बाहर से ताला लटका हुआ है. शक होने पर उन्होंने ताला तोड़ा और अंदर गए तो देखा कि बच्ची बेहोशी की हालत में एक सूटकेस में पड़ी थी.
थाने में रात आठ बजकर 41 मिनट पर पीसीआर कॉल आई
पुलिस ने प्राथमिक मेडिकल जांच के आधार पर यौन उत्पीड़न की आशंका जताई है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ” दयालपुर पुलिस थाने में रात आठ बजकर 41 मिनट पर पीसीआर कॉल आई. इसके बाद नेहरू विहार की गली नंबर दो में एक टीम भेजी गई. टीम ने पाया कि लड़की के पिता उसे पहले ही जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जा चुके थे. अस्पताल में लड़की को मृत घोषित कर दिया गया.” अधिकारी ने बताया, “डॉक्टरों ने उसके चेहरे पर चोट के निशान पाए और यौन उत्पीड़न की आशंका जताई.”
आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ने के लिए कई टीमें गठित
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धारा छह के तहत मामला दर्ज किया है. अधिकारी ने बताया, “सबूत जुटाने और आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं.”