Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने बताया, साकेत कोर्ट लॉकअप के अंदर दो अन्य कैदियों ने अमन नामक कैदी की हत्या कर दी. वे दोनों तिहाड़ जेल नंबर 8 में बंद थे और उन्हें अदालती कार्यवाही के लिए साकेत कोर्ट लाया गया था.
#WATCH | Delhi | An inmate, Aman killed by two other inmates, Jitender and Jaidev inside Saket Court lockup. As per Delhi Police, Jitender and Aman had an old animosity due to an incident of assault that happened in 2024 when they both were outside the jail.
— ANI (@ANI) June 5, 2025
Visuals from outside… pic.twitter.com/oj12QWEPKo
पुरानी दुश्मनी में हुई हत्या
दिल्ली पुलिस का कहना है, “5 जून को साकेत कोर्ट लॉक-अप के खारजा नंबर 5 में मारपीट की घटना हुई थी. अमन नामक एक व्यक्ति को कोर्ट में पेशी के लिए लॉक-अप में लाया गया था. घटना के समय मृतक अमन सहित कई विचाराधीन कैदी (यूटीपी) उक्त खारजा के अंदर मौजूद थे. दो यूटीपी जितेंद्र और जयदेव ने पीड़ित के साथ मारपीट की. जितेंद्र और अमन के बीच पुरानी दुश्मनी थी, क्योंकि 2024 में मारपीट की एक घटना हुई थी, जब वे दोनों जेल के बाहर थे. उस घटना में अमन ने कथित तौर पर जितेंद्र और उसके भाई पर चाकू से हमला किया था.”
तिहाड़ जेल में हो चुकी है पहले भी हत्या
तिहाड़ जेल में पिछले साल एक कैदी हत्या कर दी गई थी. जेल नंबर तीन में कैदियों के बीच मारपीट हुई, जिसमें एक सजायाफ्ता कैदी की अन्य कैदियों ने हत्या कर दी थी. जिस कैदी की हत्या की गई थी, वह जेल में सेवादार का काम करता था.