22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव को लेकर क्या है JDU का प्लान, क्यों नहीं बीजेपी से बन पा रही बात

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव को लेकर अब जेडीयू ने भी कमर कस ली है. पार्टी दिल्ली के 5 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है.

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव को लेकर अब बीजेपी की सहयोगी दल दलों ने भी कमर कसना शुरू कर दिया है. जनता दल (यू) ने दिल्ली पांच सीटों को चिन्हित किया है. यह पांचों सीट पूर्वांचली बहुल सीटें हैं और इस बार जेडीयू यहां से चुनाव लड़ना चाहती है. दिल्ली चुनाव को लेकर सभी तैयारियों को पूरा करने की जिम्मेदारी पार्टी ने ललन सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा को दिया है. दोनों ही नेता दिल्ली को लेकर पार्टी का खाका तैयार करने में लगे हुए हैं. पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली आए थे उन्होंने इस सिलसिले में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार से मुलाकात भी की थी.

बिहारी बहुल वाले सीट से जेडीयू चाहती है टिकट(Delhi Election 2025:)

जेडीयू दिल्ली के उन सीटों से चुनाव लड़ना चाहती है जहां बिहारी मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक हो. पार्टी संगम विहार, बुराड़ी, सीमापुरी और पूर्वी दिल्ली के कुछ सीटें जैसे त्रिलोकपुरी और दो सीटों की मांग कर रही है. बात दें कि साल 2020 में भी जेडीयू दिल्ली के दो सीटों पर चुनाव लड़ी थी और दोनों ही सीटों पर उसे करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस बार पार्टी 5 सीटों पर तैयारी में है. लेकिन इस बार सीट बंटवारे पर पेंच फंसता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि बीजेपी इस्ती सीटें देने जो तैयार नहीं है जिसको लेकर बीजेपी के बड़े नेताओं से अभी भी चर्चा हो रही है. बीजेपी इस बार चिराग पासवान के पार्टी लोक जनशक्ति रामविलास को भी एक सीट दे सकती है. बीजेपी अपने मबुत सीटों पर कोई समझौता नहीं करना चाहती है. जिसके कारण जेडीयू से गठबंधन की बात नहीं बन पा रही है.

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: दिल्ली में चुनाव लड़ सकती है बीएसपी, खास रणनीति पर कर रही काम

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: दिल्ली में चुनाव लड़ सकती है बीएसपी, खास रणनीति पर कर रही काम

यह भी पढ़ें.. Delhi Assembly Election 2025: ‘आपको अस्थायी सीएम कहना अपमान’ CM आतिशी को LG ने लिखा पत्र, कहा- “आहत हुआ हूं

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel