23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi Election Result 2025: कौन हैं तरविंदर सिंह मारवाह? जिन्होंने जंगपुरा विधानसभा सीट पर मनीष सिसोदिया को दी पटखनी

Delhi Election Result 2025: मनीष सिसोदिया को बीजेपी के उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने पटखनी दे दी. दोनों के बीच कई राउंड तक कांटे की टक्कर देखी गई थी, लेकिन आखिरी राउंड की मतगणना के बाद जंगपुरा सीट से तरविंदर ने चुनाव जीत लिया.

Delhi Election Result 2025: आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व डिप्टी और पूर्व शिक्षा मंत्री सीएम मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से चुनाव हार गए हैं. सिसोदिया को बीजेपी के उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह ने पटखनी दे दी. दोनों के बीच कई राउंड तक कांटे की टक्कर देखी गई थी, लेकिन आखिरी राउंड की मतगणना के बाद जंगपुरा सीट से तरविंदर ने 675 वोट से चुनाव जीत लिया.

कौन है तरविंदर सिंह मारवाह?

कांग्रेस पार्टी से अपना राजनीतिक सफर शुरू करने वाले जंगपुरा से नवनिर्वाचित विधायक मारवाह सिख नेता है. चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनके पास करीब 47 करोड़ की संपत्ति है, जिसमें 35 करोड़ की अचल और 12 करोड़ की चल संपत्ति है. उन्हें दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत शीला दीक्षित के बहुत करीबी माना जाता था. साल 2008 में मंत्री पद की रेस में चल रहे तरविंदर सिंह मारवाह को अरविंदर सिंह की वजह से कुर्सी नहीं मिल पाई थी. मनीष सिसोदिया के खिलाफ मारवाह ने पूरे चुनावी कैंपेन में शराब और बाहरी का मुद्दा बनाया था. चुनाव प्रचार के समय उनका कहना था कि जो पटपड़गंज की जनता को छोड़ सकता है, वो समय आने पर जंगपुरा को भी छोड़ देगा.

2 साल पहले बीजेपी में हुए थे शामिल

आपको बता दें कांग्रेस पार्टी से जंगपुरा के तीन बार के विधायक और बीजेपी से नवनिर्वाचित विधायक तरविंदर सिंह मारवाह जुलाई, 2022 में बीजेपी में शामिल हुए थे. भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने के बाद उन्होंने राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की कार्य प्रणाली को लेकर आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि देश की सबसे पुरानी पार्टी अपने नेताओं की कद्र नहीं करती है.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel