24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi Encounter : बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस को देखते ही चला दी गोली, पुलिस ने दोनों को ठोका

Delhi Encounter : दक्षिण दिल्ली में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए. इनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. जानें दिल्ली पुलिस ने क्या दी जानकारी?

Delhi Encounter : दक्षिणी दिल्ली के शेख सराय इलाके में बुधवार देर रात पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए. इस मुठभेड़ को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि दोनों बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार थे. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन अपराधियों ने गोलियां चला दीं जिसके बाद पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की. मुठभेड़ के दौरान कई गोलियां चलीं. अधिकारी ने बताया कि दोनों लोगों को पकड़ लिया गया और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

दिल्ली पुलिस ने बताया कि छतरपुर शूटआउट मामले में आरोपी बदमाशों और पुलिस के बीच पांच से ज्यादा गोलियां चलीं. मुठभेड़ में घायल हुए बदमाशों में से एक का नाम दीपक है. दिल्ली पुलिस को इनपुट मिला था कि दीपक अपने साथी के साथ शेख सराय इलाके में आएगा. जब दिल्ली पुलिस ने दोनों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गए.

15 मई को दिल्ली के छतरपुर इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने स्कूटी सवार अरुण लोहिया को 10 से 12 गोलियां मारकर हत्या कर दी थी.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel