Delhi Encounter : दक्षिणी दिल्ली के शेख सराय इलाके में बुधवार देर रात पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए. इस मुठभेड़ को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि दोनों बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार थे. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन अपराधियों ने गोलियां चला दीं जिसके बाद पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की. मुठभेड़ के दौरान कई गोलियां चलीं. अधिकारी ने बताया कि दोनों लोगों को पकड़ लिया गया और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
More than five bullets were fired between the police and the criminals, who are accused in the Chhatarpur shootout case. One of the criminals injured in the encounter is named Deepak. Delhi Police had received input that Deepak would come to the Sheikh Sarai area with his… https://t.co/HG7Bkp7mlp
— ANI (@ANI) June 5, 2025
दिल्ली पुलिस ने बताया कि छतरपुर शूटआउट मामले में आरोपी बदमाशों और पुलिस के बीच पांच से ज्यादा गोलियां चलीं. मुठभेड़ में घायल हुए बदमाशों में से एक का नाम दीपक है. दिल्ली पुलिस को इनपुट मिला था कि दीपक अपने साथी के साथ शेख सराय इलाके में आएगा. जब दिल्ली पुलिस ने दोनों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गए.
15 मई को दिल्ली के छतरपुर इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने स्कूटी सवार अरुण लोहिया को 10 से 12 गोलियां मारकर हत्या कर दी थी.