23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज बारिश ने बढ़ाई दिल्ली की मुश्किलें,  फ्लाइट्स पर असर, एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी 

Delhi Heavy Rain: दिल्ली में हुई भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे यातायात पर प्रभाव पड़ा है. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन प्रभावित हुआ. कई फ्लाइट्स लेट हुईं और कई को रद्द करना पड़ा.

Delhi Heavy Rain: दिल्ली में शनिवार की रात अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला. आंधी-तूफान के साथ राज्य में भारी बारिश हुई. इससे दिल्ली के कई इलाकों जैसे मोती बाग, मिंटो रोड, दिल्ली छावनी और दीन दयाल उपाध्याय मार्ग में जलभराव हो गया, जिससे यातायात पर प्रभाव पड़ रहा है. लगातार बारिश और तेज हवाओं के चलते दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फ्लाइट संचालन भी प्रभावित हुआ. पानी भरने, तेज हवाओं और भीड़ बढ़ने के कारण कई फ्लाइट्स लेट हो गईं और कई फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली में 81.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र ने देर रात 11 बजकर 30 मिनट से सुबह पांच बजकर 30 मिनट के बीच छह घंटे में 81.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है. इस दौरान 82 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. इसके अलावा, कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए.

कितने समय के लिए फ्लाइट्स संचालन रोका गया

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24.com के मुताबिक, रवाना होने वाली फ्लाइट्स में लगभग 30 मिनट से ज्यादा देरी हुई. मौसम खराब होने के कारण रनवे भी भीग गए और विजिबिलिटी कम हो गई, जिससे एयरपोर्ट पर थोड़ी देर के लिए भीड़भाड़ और अव्यवस्था की स्थिति बन गई.

इंडिगो एयरलाइंस ने फ्लाइट्स लेट होने की जानकारी दी

इंडिगो एयरलाइंस ने सुबह करीब 4 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट डालकर जानकारी दी कि खराब मौसम के कारण फ्लाइट्स की उड़ान पर असर पड़ा है. उन्होंने लिखा कि मौसम धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है लेकिन हवाई क्षेत्र में कुछ अवरोध बना हुआ है. इसलिए फ्लाइट्स की उड़ान में देरी हो सकती है. हालांकि कंपनी ने आश्वासन देते हुए कहा, “हम आपको आश्वस्त करते हैं कि परिस्थितियां अनुकूल होने के साथ ही उड़ानों की आवाजाही फिर से शुरू की जाएगी.” इसके बाद सुबह करीब 6 बजे के करीब एयरलाइन ने बताया कि मौसम साफ होने के बाद फ्लाइट्स संचालन सामान्य हो गया है.

दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फ्लाइट की जानकारी समय-समय पर जांचते रहें और किसी भी अपडेट के लिए एयरलाइन से संपर्क में रहें.

यह भी पढ़े:Delhi Rain : दिल्ली-NCR में तेज बारिश, मिंटो ब्रिज में कार डूबी, देखें वीडियो

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel