24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi: महिला सम्मान योजना को लेकर अहम फैसला लेने की तैयारी में भाजपा

चुनाव में भाजपा को जीत मिलने के बाद से सबकी निगाहें महिला सम्मान योजना पर टिकी है. इस मामले को लेकर विपक्षी दल आम आदमी पार्टी की ओर से भी लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद दिल्ली की महिलाओं से 2500 रुपये देने का वादा कर चुके हैं. लेकिन भाजपा के रवैये से लगता है कि यह वादा पूरा नहीं होने वाला है.

Delhi:विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने दिल्ली की सत्ता में आने पर महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भी 8 मार्च तक महिलाओं के खाते में पैसा आने की बात कही गयी थी. चुनाव में भाजपा को जीत मिलने के बाद से सबकी निगाहें महिला सम्मान योजना पर टिकी है. इस मामले को लेकर विपक्षी दल आम आदमी पार्टी की ओर से भी लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद दिल्ली की महिलाओं से 2500 रुपये देने का वादा कर चुके हैं. लेकिन भाजपा के रवैये से लगता है कि यह वादा पूरा नहीं होने वाला है. आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे पर भाजपा को घेरने के लिए 

दिल्ली की सड़कों पर पोस्टर लगाया जिसमें लिखा है महिलाओं को 2500 रुपये मिलने में बस 3 दिन और. साथ ही पार्टी की ओर कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 30 जनवरी को कहा था कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में महिलाओं को 2500 रुपये देने की योजना पास करेंगे और 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के खाते में पैसा आ जायेगा. लेकिन अब भाजपा सरकार के पास वादे को पूरा करने के लिए सिर्फ तीन दिन बचे हैं. दिल्ली के लोग यह जानना चाहते हैं कि महिलाओं के खाते में महिला सम्मान योजना की राशि कब आएगी. 

भाजपा ने कहा आप को चिंता करने की नहीं है जरूरत


इस मामले में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पहले ही कह चुकी है कि पार्टी की ओर से किए गए हर वादे को पूरा किया जायेगा. भाजपा के वादों को लेकर विपक्ष दलों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. पार्टी दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये महीने देने की योजना पर काम कर रही है और जल्द ही दिल्ली की महिलाओं को अच्छी खबर मिलेगी. वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हमारी पार्टी पर सवाल उठाने से पहले आम आदमी पार्टी को यह बताना चाहिए कि आप सरकार ने महिलाओं को भत्ता क्यों नहीं दिया.

आप सरकार की ओर से पेश बजट 2024-25 में महिला सम्मान भत्ते के रूप में 1000 रुपये प्रतिमाह देने का प्रावधान दिया था, लेकिन आम आदमी पार्टी ने इस वादे को कभी पूरा नहीं किया. यही नहीं केजरीवाल ने वर्ष 2022 के पंजाब चुनाव के दौरान भी महिलाओं को एक हजार प्रति माह देने का वादा किया था. लेकिन तीन साल बाद भी पंजाब सरकार की ओर से इस बाबत कोई कदम नहीं उठाया गया है. ऐसी खबरें हैं कि दिल्ली सरकार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी में है और इस कार्यक्रम के दौरान महिला सम्मान योजना को लेकर अहम घोषणा हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel