24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली से मुंबई जा रहे विमान में यात्री के पास था बम! महिला सहयात्री ने बजाया अलार्म, जानें पूरा मामला

जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति किसी से फोन पर बात कर रहा था उसी बातचीत के दौरान उसने अपने में बैग में बम होने की बात कही थी. इस बातचीत को उसकी महिला सहयात्री ने सुन लिया था और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया था.

दिल्ली हवाई अड्डे पर दुबई जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया क्योंकि उसने फोन पर यह बात कही थी कि उसके बैग में बम में है. विमान में बम होने की खबर फैलते ही उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया. इस वजह से दिल्ली-मुंबई विस्तारा फ्लाइट के उड़ान भरने में दो घंटे की देरी हुई.

यात्री के बैग में बम होने की सूचना

जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति किसी से फोन पर बात कर रहा था उसी बातचीत के दौरान उसने अपने में बैग में बम होने की बात कही थी. इस बातचीत को उसकी महिला सहयात्री ने सुन लिया था और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया था. फिर सीआईएसएफ के जवानों ने उसे हिरासत में लिया.

कल शाम की है घटना

यह घटना गुरुवार शाम 4.55 की है, जिसके बाद विमान की अच्छे से जांच की गयी लेकिन विमान में कुछ मिला नहीं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुबई जा रहा वह यात्री अपनी मां से बात कर रहा था. वह यह कह रहा था कि उसे अपने साथ नारियल नहीं लाने दिया गया क्योंकि एयर सिक्यूरिटी को यह भय था कि वह नारियल में विस्फोटक छिपा कर ले जा सकता है.

महिला सहयात्री ने घबराहट में बजाया अलार्म

उसकी इसी बात को सुनकर उसके साथ बैठी महिला यात्री घबरा गयी और प्लेन में बम होने का अलार्म बजा दिया. इसके बाद दोनों यात्रियों को विमान से उतार दिया गया और अच्छे से जांच की गयी, लेकिन कुछ भी नहीं मिला, जिसके बाद उस व्यक्ति को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया.

Also Read: झारखंड : ईडी की जांच में खुलासा, मनी लाउंड्रिंग के लिए अमित अग्रवाल ने जगत बंधु टी स्टेट का किया इस्तेमाल

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel