24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi Murder : ‘उसे करंट दो’, इंस्टाग्राम चैट से खुला हत्या का राज, पत्नी और प्रेमी ने तड़पाकर मारा पति को

Delhi Murder : रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से जानकारी दी गई कि आरोपियों ने करन की मौत को एक घरेलू हादसा दिखाने की योजना बनाई थी. इसके लिए उन्होंने पहले करन को बेहोश करने की कोशिश की और फिर उसे करंट देकर मारने की साजिश रची. जानें दिल्ली का क्या है ये पूरा मामला.

Delhi Murder : दिल्ली के उत्तम नगर में एक व्यक्ति की मौत को पहले हादसे से हुई करंट लगने की घटना माना जा रहा था, लेकिन अब मामले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. पता चला है कि उसकी हत्या की गई थी. यह सच इंस्टाग्राम पर उसकी पत्नी और उसके चचेरे भाई की चैट से सामने आया है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी (जो आपस में रिश्ते में थे) को 36 साल के करन देव की हत्या की साजिश रचने और उसे अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

संदिग्ध हालातों को देखते हुए पुलिस ने करवाया पोस्टमार्टम

यह घटना 13 जुलाई की सुबह की है, जब करन को पश्चिम दिल्ली के जनकपुरी स्थित एक अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया. उसकी पत्नी सुष्मिता ने दावा किया कि करन को घर में करंट लग गया था. परिवार को शुरुआत में यह एक सामान्य मौत लगी, इसलिए उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. लेकिन करन की कम उम्र और मौत के संदिग्ध हालातों को देखते हुए पुलिस ने जोर देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल भेजा.

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया

13 जुलाई को करन की मौत के बाद मामला 16 जुलाई को तब पलटा जब उसके छोटे भाई कुणाल को सुष्मिता और करन के चचेरे भाई राहुल के बीच इंस्टाग्राम पर संदिग्ध चैट मिली. कुणाल ने उस बातचीत को रिकॉर्ड कर पुलिस को सौंपा, जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया. रिपोर्ट के अनुसार, चैट में खुलासा हुआ कि सुष्मिता और राहुल ने करन को बेहोश कर करंट लगाकर उसकी हत्या करने की साजिश रची थी. ऐसा इसलिए ताकि मौत एक हादसा लगे. मैसेज से पता चला कि 12 जुलाई की रात करन के खाने में 15 नींद की गोलियां मिलाई गई थीं.

सुष्मिता घबरा गई और राहुल को मैसेज किया

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम चैट में दोनों आरोपियों के बीच हुई डराने वाली बातचीत दर्ज है. हालांकि, बातचीत की पुष्टि कहीं से नहीं हुई है. रिपोर्ट में बताया कि जब गोलियों का असर नहीं हुआ तो सुष्मिता घबरा गई और राहुल को मैसेज किया, जरा एक बार चेक करो कि दवा खाने के बाद मरने में कितना समय लगता है1 उसे खाना खाए तीन घंटे हो गए हैं. न उल्टी हो रही है, न पॉटी, कुछ भी नहीं हो रहा. और अभी तक मरा भी नहीं है. अब क्या करें, कुछ बताओ.”

करंट देकर मारा गया करन को

इस पर राहुल ने जवाब दिया,  अगर कुछ समझ नहीं आ रहा है तो उसे करंट दे दो.” पुलिस के अनुसार, आरोपियों का प्लान करन की मौत को एक हादसा दिखाने की थी. उन्होंने पहले उसे बेहोश करने के लिए नींद की गोलियां दीं, और फिर करंट देकर उसकी हत्या करने की कोशिश की. जब गोलियों का असर तुरंत नहीं हुआ, तो उन्होंने करन के उंगली पर करंट लगाकर उसे झटका देने का फैसला किया, ताकि उसकी मौत को घर में हुए बिजली के हादसे का रूप दिया जा सके.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel