24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi heavy Rain: दिल्ली-NCR में भारी बारिश से तबाही, सड़कों पर जल जमाव से ट्रैफिक जाम, देखें वीडियो

Delhi heavy Rain: दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में मंगलवार को भारी बारिश हुई, जिससे लोगों को झुलसाती गर्मी से थोड़ी राहत मिली. लेकिन बारिश के कारण कई इलके जलमग्न हो गए. सड़कों पर पानी भर जाने से ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई.

Delhi heavy Rain: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को जमकर बारिश हुई, जिससे सड़कें जलमग्न हो गईं. हर ओर पानी भर से जाने से लोगों को आने-जानें में भारी दिक्कत हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज दिल्ली और आसपास के इलाकों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी करते हुए आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि, मध्यम से भारी बारिश और कुछ स्थानों पर 50-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान जताया था.

आईएमडी ने सुरक्षा परामर्श जारी किया

आईएमडी ने मध्यम स्तर के आंधी-तूफान की चेतावनी देते हुए जनता के लिए सुरक्षा परामर्श भी जारी किए. मौसम विभाग के परामर्श के अनुसार, आकाशीय बिजली गिरने से खासतौर से खुले इलाकों में जान का खतरा हो सकता है. यातायात बाधित हो सकता है और विमान या ट्रेन सेवाओं में विलंब हो सकता है. पशुओं और घर से बाहर काम कर रहे लोगों को भी खतरे की आशंका है. इसमें यह भी कहा गया है कि लोगों को घरों के भीतर रहने और अनावश्यक रूप से यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है. करंट से बचने के लिए बिजली से चलने वाले उपकरण भी बंद रखने की सलाह दी गयी है. लोगों को पेड़ या धातु से बनी संरचनाओं के नीचे शरण लेने और बिजली गिरने के दौरान बाहर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने के खिलाफ आगाह किया गया है. इसमें कहा गया है कि किसानों और घर के बाहर काम कर रहे लोगों को तुरंत काम रोक देना चाहिए और सुरक्षित स्थान पर आश्रय लेना चाहिए.

18 जून को कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में 18 जून को बादल छाए रहेंगे. गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. 40 से 50 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की गई है, जो 60 की रफ्तार तक बढ़ सकती है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel