27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi Pollution : खतरनाक शहर है दिल्ली! 3 दिन रहेंगे तो हो जाएगा संक्रमण

Delhi Pollution : पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर ध्यान देना राष्ट्रीय विकास के लिए महत्वपूर्ण है. यह बात नितिन गडकरी ने कही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में रहने से संक्रमण हो सकता है.

Delhi Pollution : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली प्रदूषण पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर इतना अधिक है कि तीन दिन तक शहर में रहने से संक्रमण हो सकता है. गडकरी ने दिल्ली और मुंबई को प्रदूषण के लेवल को रेड जोन में बताया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में वायु और जल प्रदूषण के संबंध में बहुत काम किए जाने की आवश्यकता है.

औसत जीवन को 10 वर्ष कम कर रहा है प्रदूषण

नितिन गडकरी ने कहा, “दिल्ली में प्रदूषण बहुत अधिक है. यदि आप तीन दिन दिल्ली में रहते हैं, तो आपको कोई न कोई संक्रमण हो जाएगा.” गडकरी ने मुंबई में एक कार्यक्रम में बताया कि एक चिकित्सा अध्ययन के अनुसार, दिल्ली का प्रदूषण एक नागरिक के औसत जीवन को 10 वर्ष कम कर रहा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि बुनियादी ढांचे के विकास के साथ-साथ पर्यावरण संबंधी समस्याओं का समाधान राष्ट्रीय विकास के लिए महत्वपूर्ण है.

हमने पर्यावरण के मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया :  गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी ने अफसोस जताते हुए कहा, “नैतिकता, अर्थव्यवस्था, पारिस्थितिकी और पर्यावरण भारतीय समाज के लिए महत्वपूर्ण हैं, लेकिन हमने पर्यावरण के मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया है.” उन्होंने कहा कि प्रदूषण को दूर करने और रसद लागत को कम करने के लिए सड़क विकास एक महत्वपूर्ण रणनीति है.

ये भी पढ़ें : Seema Haider: सीमा हैदर की बढ़ गई कमाई! 6 यूट्यूब चैनलों के साथ बन गई डिजिटल वर्ल्ड की सनसनी

गडकरी ने कहा कि भारत हर साल 22 लाख करोड़ रुपये के जीवाश्म ईंधन इम्पोर्ट करता है, जिससे प्रदूषण और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं बढ़ती हैं. उन्होंने वैकल्पिक ईंधन के उपयोग की जरूरत पर बल दिया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इससे इम्पोर्ट घटेगा और 10-12 लाख करोड़ रुपये किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel