Delhi Railway Station Stampede: भगदड़ के बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने मार्चा संभाल लिया है. फुट ओवरब्रिज पर बिना किसी कारण खड़े होने पर रोक लगा दी गई है. प्रयागराज जाने वाली रेलगाड़ियों पर नजर रखी जा रही है और भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए प्लेटफार्म पर लोगों की संख्या पर भी नजर रखी जा रही है.
हर डिब्बों में तैनात होंगे जवान
नई दिल्ली स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 16 से लेकर प्लेटफॉर्म नंबर 13 तक, हर ट्रेन के डिब्बों की निगरानी बढ़ा दी गई है. साथ ही भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा आपात प्रतिक्रिया दल भी तैयार रखा गया है.
यह भी पढ़ें: ‘प्रयागराज महाकुंभ यात्रा का प्रोग्राम अभी टाल दें…’ बिहार सरकार कर रही अपील, जानिए क्या है वजह
स्टेशन पर तीसरी आंख से निगरानी
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर तीसरी आंख से निगरानी रखी जा रही है. अवरोधक लगाए गए हैं और गश्त बढ़ा दी गई है. सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए फुटेज पर लगातार नजर रखी जा रही है. लोगों को लगातार सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है.
यह भी पढ़ें: बिहार के रेलवे स्टेशनों पर अब होगी गिरफ्तारी, DGP ने दिल्ली भगदड़ के बाद किया अलर्ट, निर्देश जारी…