27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi Rain : दिल्ली में भारी बारिश का तांडव, बिजली गुल, पेड़-होर्डिंग गिरे, लंबा जाम

Delhi Rain : भयंकर ओलावृष्टि के कारण दिल्ली में अफरा-तफरी मच गई. इससे दिल्ली-नोएडा, दिल्ली-गाजियाबाद, दिल्ली-गुरुग्राम जैसे प्रमुख मार्गों पर यातायात अवरुद्ध हो गया और कई पेड़ उखड़ गए. कई इलाकों में बिजली गुल हो गई. दिल्ली में उड़ान परिचालन प्रभावित हुआ. मेट्रो पर भी इसका असर नजर आया.

Delhi Rain : कई दिनों तक 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान वाली चिलचिलाती गर्मी के बाद, बुधवार शाम को दिल्ली-एनसीआर में अचानक मौसम बदला. दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं ने राहत तो दी, लेकिन इससे जनजीवन भी प्रभावित हुआ. पेड़ गिरने, जलभराव और ट्रैफ़िक जाम की समस्या पैदा हो गई. दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन बाधित हो गया और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की येलो लाइन के यात्री घंटों तक फंसे रहे.

इस बीच, दिल्ली में कई स्थानों पर जलभराव देखा गया. इन इलाकों में अक्षरधाम फ्लाईओवर, सिकंदरा रोड और आईटीओ के पास तिलक ब्रिज शामिल हैं. इन क्षेत्रों में जाने वाले यात्रियों और निवासियों को असुविधा हुई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि बादलों का एक समूह उत्तरी दिल्ली से दक्षिण-दक्षिणपूर्व की ओर बढ़ गया, जिससे धूल भरी आंधी और तेज हवाएं चलने लगीं.

कई इलाकों में बिजली गुल

दिल्ली में बुधवार देर शाम बारिश और तूफान के कारण कई इलाकों में बिजली गुल हो गई. बिजली आपूर्ति कंपनी ‘बीएसईएस’, ‘बीआरपीएल’ और ‘बीवाईपीएल’ के प्रवक्ता ने बताया कि आंधी और ओलावृष्टि के कारण शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई. उन्होंने कहा कि बिजली के तारों पर पेड़ और टहनियां गिरने के कारण ऐसा हुआ. बीएसईएस की मरम्मत टीम अलर्ट पर हैं और शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया टीम को तैनात किया गया है. एहतियाती उपाय के तौर पर हमने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कुछ क्षेत्रों में अस्थायी रूप से बिजली की आपूर्ति बंद कर दी है.

उत्तरी दिल्ली में बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनी‘टीपीडीडीएल’ ने एक बयान में कहा कि बवाना, नरेला, जहांगीरपुरी, सिविल लाइंस, शक्ति नगर, मॉडल टाउन, वजीराबाद और धीरपुर के कुछ हिस्सों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई.

उड़ान सेवा प्रभावित हुआ दिल्ली में

दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन प्रभावित हुआ, जबकि येलो लाइन पर मेट्रो यात्री घंटों फंसे रहे. इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “दिल्ली, चंडीगढ़ और कोलकाता में भारी बारिश और गरज-चमक के कारण हमारी उड़ान का समय प्रभावित हुआ है.” एयर इंडिया ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि बारिश और गरज-चमक के कारण दिल्ली से आने-जाने वाली उड़ानें बाधित हो सकती हैं. स्पाइसजेट ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली में खराब मौसम (भारी बारिश के साथ गरज-चमक) के कारण सभी आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel