23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi Rain Video : बारिश के कारण 4 की मौत, रेड अलर्ट जारी, हाफ पैंट में घर के बाहर निकले मंत्री प्रवेश वर्मा

Delhi Rain Video : दिल्ली में भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. खराब मौसम के कारण विमान परिचालन में देरी देखने को मिली. बारिश के कारण तीन बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई है. मंत्री प्रवेश वर्मा ने वीडियो शेयर किया.

Delhi Rain Video : दिल्ली में शुक्रवार सुबह भारी बारिश हुई जिसके कारण चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि नजफगढ़ में भारी बारिश के कारण मकान ढहने से तीन बच्चों और एक महिला की मौत हो गई. इस बीच इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ. मौसम के अचानक बदलने के कारण भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है.

मंत्री प्रवेश वर्मा ने शेयर किया वीडियो

दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने साेशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने लिखा, “आज बेमौसम रिकॉर्ड बारिश के कारण दिल्ली में कई जगहों पर कुछ मात्रा में पानी रुका हुआ है. सुबह 5:30 बजे से ही मैं कई जगहों पर गया और स्थिति का जायजा लिया. मिंटो ब्रिज जाकर देखा तो चारों पंप काम कर रहे थे और ऑपरेटर भी अलर्ट था.एक पाइप फट गई थी, जिसे मैंने ठीक करने को कहा है. मानसून को देखते हुए PWD, MCD, DJB, NDMC, IFC द्वारा नालों की सफाई लगातार की जा रही है.” वीडियो में प्रवेश वर्मा हाफ पैंट में नजर आ रहे हैं.

बारिश से मकान ढहने से चार लोगों की मौत

दिल्ली में शुक्रवार सुबह हुई भारी बारिश के चलते नजफगढ़ के खड़खड़ी नहर गांव में एक मकान ढह गया, जिससे तीन बच्चों और एक महिला की मौत हो गई. दिल्ली अग्निशमन सेवा को सुबह 5:25 बजे घटना की सूचना मिली. तुरंत कई टीमें मौके पर भेजी गईं और मलबे से चार लोगों को बाहर निकाला गया. सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘हमने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है.’’

यह भी पढ़ें : Delhi Heavy Rain: दिल्ली में बारिश का तांडव! एयरपोर्ट को हुआ नुकसान, कई उड़ानें प्रभावित

खराब मौसम के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित

दिल्ली के कई हिस्सों में जलजमाव और पेड़ उखड़ने की सूचना मिली है. हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी ‘दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ (डीआईएएल) ने कहा कि खराब मौसम के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुईं. ‘एयर इंडिया’ ने कहा कि प्रतिकूल मौसम के कारण उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel