27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi: दिल्ली के बजट में हर वर्ग के सुझाव को मिलेगा महत्व

दिल्ली की भाजपा सरकार इसी महीने अपना पहला बजट पेश करने की तैयारी कर रही है. बजट के लिए भाजपा ने दिल्ली के लोगों से सुझाव मांगा है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि इस महीने विधानसभा में बजट पेश किया जायेगा और इसके लिए बुद्धिजीवियों से सुझाव मांगे गए हैं. विकसित दिल्ली बजट के निर्माण के लिए जनता के हर अच्छे सुझाव को शामिल किए जायेगा.

Delhi: दिल्ली में नयी सरकार के गठन के बाद विधानसभा का पहला सत्र पूरा हो चुका है. पहले सत्र में दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं और आबकारी नीति पर कैग रिपोर्ट को पेश किया गया. इस दौरान सदन में आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री कार्यालय से बाबा साहेब अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर हटाने के मामले को लेकर हंगामा किया गया. हंगामे के कारण आप के सभी विधायकों को तीन दिन के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया. सोमवार को विधानसभा में कैग रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली. इस बीच दिल्ली की भाजपा सरकार इसी महीने अपना पहला बजट पेश करने की तैयारी कर रही है.

बजट के लिए भाजपा ने दिल्ली के लोगों से सुझाव मांगा है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि इस महीने विधानसभा में बजट पेश किया जायेगा और इसके लिए बुद्धिजीवियों से सुझाव मांगे गए हैं. विकसित दिल्ली बजट के निर्माण के लिए जनता के हर अच्छे सुझाव को शामिल किए जायेगा. गौरतलब है कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान संकल्प पत्र जारी कर सरकार बनने के बाद कई वादों को पूरा करने का भरोसा दिया था. दिल्ली की मौजूदा वित्तीय स्थिति को देखते हुए इन वादों को पूरा करने सरकार के लिए बड़ी चुनौती साबित होने वाली है. 

महिलाओं पर बजट में रहेगा फोकस


मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में पार्टी के संकल्प पत्र में महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर किए गए वादों को प्राथमिकता दी जाएगी. महिलाओं को आर्थिक सहायता, स्वास्थ्य सेवा आम जन तक पहुंच सुनिश्चित करने, सार्वजनिक परिवहन को सशक्त बनाने, प्रदूषण को कम करने, रोजगार और गरीबों के कल्याण के अलावा यमुना की सफाई पर विशेष जोर दिया जायेगा. सभी विभागों के अधिकारियों को बजट निर्माण में जनता की भागीदारी बढ़ाने के लिए सुझाव लेने का निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 5 मार्च को महिला संगठनों, शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों के संवाद होगा.

6 मार्च को व्यापार और औद्योगिक संगठनों के साथ चर्चा होगी, इसके अलावा किसान, युवा, और अनधिकृत कॉलोनी के लोगों से भी सुझाव लिया जायेगा.  सभी मंत्रिमंडल सदस्य और विधायक जनता के बीच जाकर उनकी जरूरतों पर चर्चा करेंगे और इस सुझावों को बजट में शामिल किया जायेगा. विकसित दिल्ली बजट के लिए सुझाव देने के लिए सरकार की ओर से एक ईमेल आईडी [email protected] और एक व्हॉट्सएप नंबर  9999962025 भी जारी किया गया है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel