27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली से देवघर जाने वाली IndiGo फ्लाइट कैंसिल, भड़के यात्री, एयरलाइन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी, देखें Video

दिल्ली से देवघर जाने वाली इंडिगो फ्लाइट कैंसिल होने से यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा. नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट पर ही इंडिगो विमानन सेवा के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरु कर दी.

दिल्ली से देवघर जाने वाली इंडिगो (IndiGo) की फ्लाइट अचानक से कैंसिल कर दी गई. इससे फ्लाइट से जाने वाले यात्रियों का गुस्सा भड़क गया. नाराज यात्रियों ने दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 से आने वाली उड़ान रद्द करने के बाद एयरलाइन के खिलाफ जमकर नारे लगाए और विरोध प्रदर्शन किया. फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना मिलते ही पैसेंजर्स ने हंगामा करने लगे.

एयरलाइन ने नहीं बताया फ्लाइट कैंसिल होने का कारण
फ्लाइट कैंसिल होने के बाद यात्री हंगामा करने लगे. वहीं, एयरलाइन की ओर से यह साफ किया गया है कि कि फ्लाइट को किस कारण कैंसिल किया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई में हंगामा करने यात्रियों का एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें लोग IndiGo एयरलाइन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते दिख रहे हैं.

इंडिगो पर लगा था जुर्माना
गौरतलब है कि हाल के दिनों में इंडिगो एयरलाइन काफी सुर्खियों में रहा है. इसी महीने की 14 तारीख को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें  यात्रियों को रनवे पर ही भोजन करते दिखाया गया था. वीडियो वायरल होने के बाद डीजीसीए एक्शन में आया और इंडिगो पर कार्रवाई की गई. डीजीसीए ने घटना को लेकर इंडिगो पर भारी जुर्माना लगाया. दरअसल गोवा से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में देरी होने के बाद मुंबई डायवर्ट कर दिया गया था. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई थी. यहां तक की यात्रियों के लिए खाने की भी अच्छी व्यवस्था नहीं की गई थी. व्यवस्था न होने के कारण यात्रियों ने रनवे पर ही भोजन करना शुरू कर दिया था.

पायलट पर यात्री ने कर दिया था हमला
इससे पहले इंडिगो विमान के एक यात्री ने पायलट पर हमला कर दिया था. इसी महीने दिल्ली से गोवा जाने वाली इंडिगो की उड़ान(6E-2175) में देरी हो रही थी जिसके नाराज होकर एक यात्री ने पायलट को मुक्का मार दिया. यात्री ने पायलट को तब मारा जब पायलट उड़ान में देरी की घोषणा कर रहा था. 


Also Read: Budget Session: एक भारत, श्रेष्ठ भारत 21वीं सदी के लिए मूल मंत्र, बजट सत्र में बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel