24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सतर्क हो जाएं! दिल्ली में इन वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

Delhi Vehicle Scrappage Policy: दिल्ली सरकार और वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए बड़ा फैसला लिया है. 1 जुलाई 2025 से दिल्ली-NCR में 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा. पुराने वाहनों की पहचान के लिए पेट्रोल पंपों पर ANPR कैमरे लगाए गए हैं.

Delhi Vehicle Scrappage Policy: दिल्ली सरकार और वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए एक बड़ा और कड़ा कदम उठाया है. अब 1 जुलाई 2025 से दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में 10 साल से पुराने डीजल वाहनों और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों को ईंधन नहीं दिया जाएगा. यह प्रतिबंध सिर्फ दिल्ली में ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के अन्य जिलों पर भी लागू होगा.

कैसे होगा पुराने वाहनों की पहचान?

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने साफ किया है कि दिल्ली के 520 में से 500 पेट्रोल पंपों पर स्वचालित नंबर प्लेट पहचान (ANPR) कैमरे लगाए जा चुके हैं. इन कैमरों की मदद से पुराने वाहनों की पहचान की जाएगी और उन्हें ईंधन देने से मना कर दिया जाएगा. जो वाहन इस नियम का उल्लंघन करेंगे, उन्हें ज़ब्त करने के लिए परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम को तुरंत अलर्ट भेजा जाएगा.

NCR के इन जिलों में भी लागू होगा नियम

यह सख्ती दिल्ली तक ही सीमित नहीं है। 1 नवंबर 2025 से यह नियम गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर और सोनीपत में भी लागू कर दिया जाएगा. इन जिलों में 31 अक्टूबर 2025 तक ANPR कैमरे लगाए जाएंगे. NCR के बाकी जिलों को यह सिस्टम लागू करने के लिए 31 मार्च 2026 तक का समय दिया गया है. वहां यह पाबंदी 1 अप्रैल 2026 से प्रभावी होगी.

दिल्ली में 62 लाख से अधिक पुराने वाहन

CAQM के अनुसार, अकेले दिल्ली में 62 लाख वाहन ऐसे हैं जो अपनी परिचालन अवधि पूरी कर चुके हैं. इनमें से 41 लाख दोपहिया वाहन हैं. वहीं, पूरे एनसीआर क्षेत्र में ऐसे करीब 44 लाख वाहन मौजूद हैं जो ज्यादातर भारी ट्रैफिक वाले शहरों में केंद्रित हैं और वायु प्रदूषण में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड पुराने वाहन भी होंगे निशाने पर

CAQM ने स्पष्ट किया है कि यह नियम सिर्फ दिल्ली में पंजीकृत वाहनों पर लागू नहीं होगा. अगर कोई व्यक्ति दिल्ली के बाहर से पुराने वाहन लाकर राजधानी में चलाता है, तब भी उस पर यह प्रतिबंध लागू होगा. ऐसे वाहनों को भी ANPR कैमरों की मदद से पहचाना जाएगा और उन्हें ईंधन देने से मना कर दिया जाएगा.

क्यों उठाया गया यह कदम?

यह कदम दिल्ली की जहरीली हवा को साफ करने की दिशा में उठाया गया है. राजधानी में हर साल सर्दियों में वायु प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच जाता है. वाहनों से निकलने वाला धुआं इस प्रदूषण का एक बड़ा स्रोत है. ऐसे में पुराने और ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को नियंत्रित करना बेहद जरूरी हो गया है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel