Delhi Weather: दिल्ली में प्रचंड गर्मी का दौर जारी है. बुधवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. अधिकतम तापमान 39 डिग्री के करीब पहुंच गया. जबकि न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 0.4 डिग्री अधिक है.
अगले दो दिन दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा?
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार 27 मार्च को अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की कमी होने की संभावना है. उसके बाद अगले दो दिनों में गर्मी से थोड़ी और राहत मिलने का अनुमान है. आईएमडी के अनुसार अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की कमी हो सकती है. हालांकि मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है.
एक्यूआई खराब श्रेणी में पहुंचा
दिल्ली की हवा फिर से खराब श्रेणी में पहुंच चुकी है. दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 235 पर होने के कारण वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.