Delhi Monsoon Updates : दिल्ली में शनिवार को आंधी-तूफान और तेज हवाएं चलने की संभावना है. यहां का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से यह जानकारी दी गई है. आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक है.
दक्षिण-पश्चिम मानसून ने दोबारा रफ्तार पकड़ ली है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. मानसून 24 मई को केरल पहुंच गया था, जो 2009 के बाद सबसे जल्दी है। वर्ष 2009 में यह 23 मई को केरल पहुंचा था.
दिल्ली में कब होगी मानसून की बारिश
आईएमडी के विस्तारित अवधि पूर्वानुमान के अनुसार, मानसून अब 18 जून तक मध्य और पूर्वी भारत के बाकी हिस्सों और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ क्षेत्रों में पहुंच सकता है. 19 जून से 25 जून के बीच इसके उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकतर हिस्सों में आगे बढ़ने की संभावना है. आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि इस बार मानसून दिल्ली में अपनी सामान्य तारीख 30 जून से पहले ही, 22 या 23 जून तक पहुंच सकता है.
कब लौटता है मानसून
दक्षिण-पश्चिम मानसून आमतौर पर 1 जून तक केरल, 11 जून तक मुंबई और 8 जुलाई तक पूरे देश में पहुंच जाता है. इसकी वापसी 17 सितंबर से उत्तर-पश्चिम भारत से शुरू होती है और 15 अक्टूबर तक देशभर से पूरी तरह लौट जाता है.
सापेक्ष आर्द्रता 68 प्रतिशत दर्ज की गई दिल्ली में
मौसम विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली में सापेक्ष आर्द्रता 68 प्रतिशत दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने कहा कि शनिवार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 156 रहा जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है. सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है.