Delhi Weather: मौसम विभाग ने मंगलवार को दिल्ली एनसीआर में तेज से बहुत तेज बारिश होने की चेतावनी दी है. संभावना यह है कि दिल्ली के कई हिस्सों में कुछ घंटों तक बारिश जारी रहेगी. तेज बारिश की वजह से सड़कों में जलभराव और अंडरपास बंद होने की आशंका है, जिससे यातायात प्रभावित हो सकता है. दिल्ली के मौसम के हाव-भाव को देखकर कई प्रमुख एयरलाइन्स ने ट्रेवल एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को उड़ान में देरी होने की चेतावनी दे दी है.
दिल्ली में रेड अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के पूर्वी हिस्सों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि बाकी हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट है. आईटीओ, धौला कुआं, नारायणा, पटेल नगर, विजय चौक, जंगपुरा, आरके पुरम, लाजपत नगर, तालकटोरा रोड, रफी मार्ग और रोहिणी जैसे इलाकों में भारी बारिश हुई है. वहीं पंचकुइयां रोड, मोती बाग, आईटीओ, मुखर्जी नगर और पुल प्रह्लादपुर समेत कई जगहों से जलभराव की शिकायतें सामने आई हैं.
एयरलाइन्स ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली में मौसम खराब होने की वजह से कई प्रमुख एयरलाइन्स ने ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है, जिसमें इंडिगो, स्पाइस जेट और एयर इंडिया शामिल हैं. एडवाइजरी में बताया गया है कि तेज बारिश की वजह से दिल्ली आने-जाने वाले विमानों पर असर पड़ सकता है और उड़ानों में देरी हो सकती है. यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति पर लगातार नजर रखें.
मौसम विभाग ने दिया सुझाव
मौसम विभाग ने दिल्ली के लोगों के लिए बारिश के प्रभाव से बचने के कई सुझाव भी जारी किए हैं. लोगों को ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करने और अगर मुमकिन हो तो घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है. साथ ही बारिश से बचने के लिए पेड़ों के नीचे न खड़े होने और बिजली के खंभों से दूर रहने के सुझाव भी दिए हैं.