24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली की महिलाएं करेंगी अब फ्री बस यात्रा, जानिए ‘सहेली स्मार्ट कार्ड’ कैसे मिलेगा?

Delhi women free DTC Bus Travel: दिल्ली सरकार ने महिलाओं और ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए सार्वजनिक परिवहन को मुफ्त, सुरक्षित और डिजिटल बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. ‘सहेली स्मार्ट कार्ड’ नामक इस नई पहल के तहत अब 12 वर्ष या उससे अधिक आयु की दिल्ली निवासी महिलाएं और ट्रांसजेंडर व्यक्ति DTC और क्लस्टर बसों में बिना किराया दिए यात्रा कर सकेंगे.

Delhi women free DTC Bus Travel: महिलाओं और ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए सार्वजनिक परिवहन को अधिक सुगम, सुरक्षित और डिजिटल बनाने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार ने ‘सहेली स्मार्ट कार्ड’ की शुरुआत की है. इस नई पहल के तहत अब 12 वर्ष या उससे अधिक आयु की दिल्ली निवासी महिलाएं और ट्रांसजेंडर व्यक्ति दिल्ली परिवहन निगम (DTC) और क्लस्टर बसों में बिना किसी किराए के यात्रा कर सकेंगे.

क्या है ‘सहेली स्मार्ट कार्ड’?

यह एक डिजिटल स्मार्ट कार्ड होगा, जिसमें कार्डधारक का नाम और फोटो दर्ज रहेगा. यह कार्ड नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) के मानकों के अनुसार तैयार किया गया है और यह पहले से प्रचलित गुलाबी पेपर टिकटों की जगह लेगा.

कहां मिलेगा लाभ?

यह कार्ड केवल DTC और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा के लिए मान्य होगा. यदि कार्डधारक मेट्रो या अन्य सार्वजनिक परिवहन सेवाएं लेना चाहते हैं, तो उन्हें कार्ड में टॉप-अप (रिचार्ज) करना होगा.

कैसे करें आवेदन?

  • ऑनलाइन पंजीकरण: इच्छुक महिलाओं और ट्रांसजेंडर को DTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • बैंक चयन और KYC: पंजीकरण के दौरान एक सहभागी बैंक को चुनना होगा और फिर संबंधित शाखा में जाकर पूर्ण KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
  • कार्ड वितरण: एक बार केवाईसी पूरा हो जाने के बाद, बैंक द्वारा यह कार्ड आवेदक के पंजीकृत पते पर भेज दिया जाएगा.

जरूरी दस्तावेज

कार्ड के लिए आवेदन करते समय निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • दिल्ली में निवास का प्रमाण
  • पासपोर्ट आकार की फोटो
  • बैंक द्वारा मांगे गए अन्य KYC दस्तावेज

यह भी पढ़ें.. Tariff Bomb : डोनाल्ड ट्रंप ने फोड़ दिया टैरिफ बम, इन 14 देशों पर लगाया भारी टैक्स

यह भी पढ़ें.. PM Modi In Brasilia : ‘भारत माता की जय’ से पीएम मोदी का ब्रासीलिया में स्वागत, देखें ये खास वीडियो

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel