22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिमाचल प्रदेश में आयी आफत को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग, प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पीएम मोदी को पत्र लिखकर हिमाचल प्रदेश में आयी प्राकृतिक आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का आग्रह किया है. इससे पहले प्रदेश के मंडी में भी अपने दौरे के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा अनुरोध किया था कि केंद्र सरकार इसे राष्ट्रीय आपदा जल्द से जल्द घोषित कर दे.

Priyanka Gandhi Letter: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और भूस्खलन के कारण उत्पन्न प्राकृतिक आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का आग्रह किया. अपने पत्र में प्रियंका गांधी ने प्रदेश में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से हुई तबाही का भी जिक्र किया है. और पीएम मोदी से अनुरोध किया है कि प्रदेश में आये संकट को राष्ट्रीय आपदा घोषित करें. गौरतलब है कि इससे पहले 12 सितंबर को प्रियंका गांधी ने हिमाचल प्रदेश का दौरा किया था. अपने एक दिवसीय हिमाचल दौरे में प्रियंका गांधी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ कुल्लू-मनाली तक सड़क से यात्रा कर बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया था. अपनी यात्रा के दौरान प्रियंका गांधी ने बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात भी की थी.

बारिश ने बरपाया हिमाचल में कहर

गौरतलब है कि मानसून की शुरुआत के साथ ही हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश देखने को मिली थी. जिसके बाद कई इलाकों में अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन ने कुल्लू और मंडी जिलों समेत कई और इलाकों में जमकर कहर बरपाया था. बता दें, हिमाचल प्रदेश में आयी आपदा पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि करीब 12000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इसी को लेकर हिमाचल प्रदेश के दौरे पर गई प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा था कि हिमाचल प्रदेश में बरपी कुदरत के कहर को राष्ट्रीय आपदा घोषित करें.

प्रियंका गांधी ने क्या कहा था
हिमाचल प्रदेश के मंडी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा था कि स्थिति बेहद दर्दनाक है. बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. लोग पीड़ित हैं. हम अनुरोध कर रहे हैं कि अगर केंद्र सरकार इसे राष्ट्रीय आपदा जल्द से जल्द घोषित कर दे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वह सब कुछ कर रही है जो वह कर सकती है. लेकिन कुछ चीजें केवल केंद्र सरकार की मदद से ही की जा सकती हैं. प्रियंका गांधी ने कहा थी कि मुझे यकीन है कि वे मदद करेंगे.मुझे नहीं लगता कि कोई भी ऐसा करना चाहता है ऐसी आपदा का राजनीतिकरण करना.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel