24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलास्का विमान हादसे के बाद दुनियाभर में बढ़ गई है टेंशन, जानिए मुकेश अंबानी के पास कितने हैं बोइंग प्लेन

अलास्का एयरलाइन का एक विमान बीते दिनों हादसे का शिकार होते-होते बच गया था. इसके बाद दुनिया भर के देशों में बोइंग विमानों की जांच शुरू हुई. भारत में भी DGCA ने विमानों के दरवाजों की जांच का सभी एयरलाइंस को निर्देश दिया था. बता दें, जिस विमान का हादसा हुआ उसका एक वेरिएंट मुकेश अंबानी के पास भी है.

अलास्का एयरलाइन का एक विमान बीते दिनों हादसे का शिकार होते-होते बच गया था. दरअसल, जमीन से हजारों फीट की उंचाई पर विमान का दरवाजा टूट गया था. इसके बाद विमान की तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. हजारों फीट ऊंचाई पर ऐसी घटना के बाद विमान की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे. जिसके बाद बोइंग 737-9 मैक्स सीरीज के इस विमान की जांच के आदेश दे दिए गए. घटना के बाद भारत में भी DGCA ने विमानन कंपनियों को उनके बेड़े में शामिल बोइंग 737-8 मैक्स विमानों की जांच के आदेश दिए थे. वहीं, एविएशन सेक्टर के अलावा इसी विमान का वेरिएंट जाने माने रईस मुकेश अंबानी के पास भी है.

मुकेश अंबानी के पास भी है वेरिएंट
दरअसल, मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास भी बोइंग 737-9 मैक्स टाइप विमान है. घटना के बाद इस विमान की भी जांच शुरू हो रही है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी की कंपनी के पास बोइंग का जो विमान है उसमें भी प्लग्ड मिड केबिन एग्जिट डोर लगा है. ऐसे में इस विमान की जांच और जरूरी हो जाती है.

रिलायंस के बाद कितने विमान
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस ने साल 2023 में बोइंग 737-9 मैक्स को अपने कॉर्पोरेट बेड़े में शामिल किया था. रिलायंस के पास कई और विमान भी हैं. इन विमानों में Embraer SA ERJ 145 एयरक्राफ्ट और एक एयरबस SE A319 भी हैं. इसके अलावा रिलायंस कंपनी के पास दो हेलिकॉप्टर भी हैं.

बोइंग 737-8 मैक्स विमानों की जांच पूरी
इधर, नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने कहा कि बोइंग 737-8 मैक्स विमानों का निरीक्षण पूरा हो गया है और यह संतोषजनक रहा है. डीजीसीए ने पांच जनवरी को घरेलू एयरलाइन कंपनियों को अलास्का एयरलाइंस की घटना को देखते हुए अपने बेड़े में शामिल सभी बोइंग 737-8 मैक्स विमानों के आपातकालीन निकास का तुरंत निरीक्षण करने का निर्देश दिया था. डीजीसीए ने कहा कि एयर इंडिया, स्पाइसजेट और अकासा की ओर से बोइंग बी737-8 मैक्स विमान के परिचालन बेड़े पर ये परीक्षण संतोषजनक तरीके से पूरे कर लिए गए हैं.

क्या है अलास्का विमान हादसा
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को अलास्का एयरलाइंस का एक विमान देर रात ओरेगॉन से उड़ान भरा. लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद उसकी एक खिड़की टूट गया. दरअसल विमान का दरवाजा टूट जाने के बाद केबिन के भीतर हवा का दबाव कम हो गया था. इसके अलावा, विमान के मुख्य भाग का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी.
भाषा इनपुट के साथ

Also Read: India-Maldives Row: मालदीव को भारी पड़ने वाली है भारत से दुश्मनी! इजराइल करने जा रहा है यह काम

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel