24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धर्मेंद्र प्रधान या मनोहर लाल.. किसके सिर सजेगा बीजेपी के अध्यक्ष का ताज?

BJP New President: बीजेपी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुत जल्द मिल सकता है. कयास लगाया जा रहा है कि 20 मार्च तक इसपर फैसला हो सकता है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए की नामों की चर्चा हो रही है.

BJP New President: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 20 मार्च तक नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है. वर्तमान में जेपी नड्डा इस पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, लेकिन वह केंद्र सरकार में स्वास्थ्य मंत्रालय के मंत्री भी हैं. सूत्रों के अनुसार, पार्टी अगले महीने यानी मार्च में नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन सकती है. इस प्रक्रिया के तहत 12 राज्यों में बीजेपी के अध्यक्ष का चुनाव पहले ही पूरा हो चुका है, और अगले महीने 6 और राज्यों में अध्यक्ष के चुनाव पूरे होंगे. इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. राष्ट्रीय अध्यक्ष की रेस में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, धर्मेंद्र प्रधान और मनोहर लाल खट्टर का नाम भी शामिल है. इसके अलावा बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तवाड़े की भी चर्चा है. ये सभी नेता संघ से आते हैं.

बीजेपी के संविधान के अनुसार, कम से कम आधे राज्यों में अध्यक्ष का चुनाव पूरा होने के बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है. फिलहाल, 18 राज्यों में अध्यक्ष का चुनाव होने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ होगी. इससे पहले, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर अमित शाह और राजनाथ सिंह भी रह चुके हैं.

अब तक कौन-कौन रहा है बीजेपी अध्यक्ष

पार्टी अध्यक्ष कार्यकाल
अटल विहारी वाजपेयी 1980-88
लालकृष्ण आडवाणी 1986-1990,1993-1998,2004-2005
मुरली मनोहर जोशी 1991-1993
कुशा भाऊ ठाकरे 1998-2000
बंगारू लक्ष्मण2000-01
के जना कृष्णमूर्ति2001-02
एम वेंकैया नायडू2002-04
राजनाथ सिंह 2005-2009, 2013-2014
नितिन गडकरी 2010-2013
अमित शाह 2014-2017, 2017-2020
जेपी नड्डा 2020 से अभी तक

क्या है बीजेपी अध्यक्ष बनने का पार्टी का संविधान

बीजेपी के संविधान के मुताबिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष वही व्यक्ति बन सकता है, जो कम से कम 15 साल से पार्टी का सदस्य हो. इससे पहले, 2010 से 2013 तक नितिन गडकरी, 2005 से 2009 और फिर 2013 से 2014 तक राजनाथ सिंह, और 2014 से 2020 तक अमित शाह ने पार्टी की कमान संभाली थी. अब, पार्टी संगठनात्मक चुनावों के पूरा होने के बाद नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति करेगी.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें.. Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel