23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाकर बुरे फंसे दिग्विजय सिंह, अब दे रहे सफाई, BJP ने कांग्रेस पर बोला हमला

‘सर्जिकल स्ट्राइक’ पर सवाल उठाने के बाद विरोध का सामना कर रहे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अब इस मामले में सफाई दी है. उन्होंने कहा, हम सुरक्षा बलों का काफी सम्मान करते हैं और उनको सर्वोच्च स्थान देते हैं.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (digvijay singh surgical strike ) ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ पर सवाल उठाकर बुरी तरह से फंस गये हैं. उनके बयान से कांग्रेस पार्टी ने भी किनारा कर लिया है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस और दिग्गी राजा पर जमकर निशाना साधा. विरोध बढ़ने के बाद दिग्विजय सिंह बैक फुट पर आ गये हैं. उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मंगलवार को सफाई भी दी.

सुरक्षा बलों का करते हैं सम्मान और उनको सर्वोच्च स्थान देते हैं : दिग्विजय

‘सर्जिकल स्ट्राइक’ पर सवाल उठाने के बाद विरोध का सामना कर रहे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अब इस मामले में सफाई दी है. उन्होंने कहा, हम सुरक्षा बलों का काफी सम्मान करते हैं और उनको सर्वोच्च स्थान देते हैं. इधर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, इसके बारे में मैंने कल ट्वीट कर बिल्कुल साफ बताया था कि इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी का क्या रवैया है और इस पर मैं कुछ नहीं बोलूंगा.

भारत जोड़ो यात्रा नगरोटा से शुरू

राहुल गांधी की अगुआई में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज सुबह जम्मू के नगरोटा से शुरू हुई. जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक राहुल गांधी के साथ पदयात्रा करते नजर आये. राहुल गांधी के साथ सांसद जयराम रमेश और दिग्विजय सिंह भी पदयात्रा कर रहे हैं. इसी दौरान दिग्विजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक पर दिये गये अपने बयान पर सफाई दी.

Also Read: सर्जिकल स्ट्राइक: ‘आतंकी ओसामा बिन लादेन को ओसामा जी और…’, दिग्विजय सिंह पर भड़के ज्योतिरादित्य सिंधिया

सर्जिकल स्ट्राइक पर क्या बोले दिग्विजय सिंह

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिग्विजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. जम्मू कश्मीर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कर्मियों को श्रीनगर से दिल्ली हवाई मार्ग से लाने के उसके (सीआरपीएफ के) अनुरोध पर सहमत नहीं हुई थी और पुलवामा में 2019 के एक आतंकी हमले में 40 सैनिकों को अपना बलिदान देना पड़ा.

भाजपा ने दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पर बोला हमला

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति अपनी नफरत में अंधी हो गई है और उसने सशस्त्र बलों का अपमान किया है. भाजपा ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि इस तरह की टिप्पणियों से यह प्रदर्शित होता है कि देश में की जा रही राहुल गांधी नीत पदयात्रा सिर्फ नाम की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ है, जबकि वह और उनकी पार्टी के सहकर्मी देश तोड़ने के लिए कार्य कर रहे हैं. भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरोप लगाया, यह असल में ‘भारत तोड़ो’ यात्रा है. उन्होंने कहा, यदि वे सशस्त्र बलों के खिलाफ बोलेंगे, तो भारत बर्दाश्त नहीं करेगा.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel