23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dilip Ghosh Wedding : तलाकशुदा रिंकू मजूमदार से शादी कर रहे हैं दिलीप घोष, बेटा करता है आइटी कंपनी में काम

Dilip Ghosh Wedding : दिलीप घोष की होने वाली पत्नी रिंकू मजूमदार की उम्र करीब 50 वर्ष बताई जा रही है. पिछली बार लोकसभा चुनाव में दिलीप घोष को हार का सामना करना पड़ा था, उसके बाद रिंकू ने उन्हें शादी का प्रस्ताव दिया था. शादी पर दिलीप घोष का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने कहा कि क्या मैं शादी नहीं कर सकता हूं?

Dilip Ghosh Wedding : शुक्रवार को न्यूटाउन स्थित अपने आवास पर पूर्व प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष व पूर्व सांसद दिलीप घोष वैवाहिक बंधन में बधेंगे. तलाकशुदा रिंकू मजूमदार नामक महिला से वह विवाह रचायेंगे. दिलीप घोष के करीबी लोगों ने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में जब घोष पराजित हुए, उस समय वह मानसिक रूप से कुछ परेशान हुए थे. उस दौरान रिंकू ने पहली बार उनके सामने शादी का प्रस्ताव रखा था. पहले तो घोष राजी नहीं हुए, लेकिन बाद में काफी विचार करने व उम्रदराज मां को देखकर वह शादी के लिए तैयार हो गये. छह महीने पहले तक उन्होंने विवाह के बारे में नहीं सोचा था, लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि यह जीवन का एक हिस्सा है.

क्या मैं शादी नहीं कर सकता हूं? : दिलीप घोष

यह भी कहा जा रहा है कि इडेन में तीन अप्रैल को मैच देखने के दौरान शादी की बात पर सहमति बनी. क्लब हाउस के 11 नंबर बॉक्स में दिलीप घोष, उनकी होनेवाली पत्नी व ससुराल के लोग भी मौजूद रहे. गुरुवार को जब यह बात सामने आयी तो श्री घोष से सवाल करने पर उन्होंने कहा कि क्या मैं शादी नहीं कर सकता हूं. शादी करना क्या कोई अपराध है. उन्होंने हां या ना, कुछ साफ नहीं किया. लेकिन उनके करीबियों का कहना है कि उन्होंने साहसिक फैसला लिया है.

एक घरेलू कार्यक्रम में शादी करेंगे दिलीप घोष

सूत्रों के मुताबिक घोष वैवाहिक बंधन में नहीं बंधे, इसे लेकर आरएसएस के कुछ नेता सक्रिय हुए थे. संघ के दो नेता दिलीप घोष के घर जाकर मुलाकात भी की थी, लेकिन घोष नहीं माने. उन्होंने साफ कर दिया कि वह फैसला ले चुके हैं. अब लौटना संभव नहीं है. बीजपी के कुछ नेताओं ने उन्हें अग्रिम बधाई भी दी है. सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को न्यूटाउन स्थित आवास पर एक घरेलू कार्यक्रम में दोनों एक दूजे का हाथ थामेंगे. बहुत कम लोगों को आमंत्रण भेजा गया है. दोनों ही परिवारों के करीबी रिश्तेदारों को भी बुलाया गया है.

तलाकशुदा महिला दिलीप घोष की होने वाली पत्नी

रिंकू तलाकशुदा महिला हैं. उनका एक बेटा भी है. बेटा सेक्टर फाइव में एक आइटी कंपनी में काम करता है. जानकारी के मुताबिक घोष की मां चाहती थीं कि बेटा शादी करे, ताकि वह बहू के साथ कुछ समय गुजार सकें. घोष राजनीति से जुड़े हुए हैं. अगले विधानसभा चुनाव में बीेजपी उन्हें उम्मीदवार भी बना सकती है. चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी भी उन्हें उठानी होगी. पिछले वर्ष दिलीप घोष का 60वां जन्मदिन था. श्री घोष किसी तरह के आडंबर व दिखावे में विश्वास नहीं करते हैं. तामझाम से परे यह शादी होने की बात है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel