Dimple Yadav : समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना के खिलाफ लखनऊ के विभूतिखंड थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. उन पर महिला विरोधी टिप्पणी करने और सांप्रदायिकता भड़काने की कोशिश का आरोप है. सपा कार्यकर्ता की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है. मौलाना के बयान के बाद एनडीए सांसद भी डिंपल के समर्थन में बयान दे रहे थे जिसपर सपा सांसद ने कहा कि सत्तापक्ष के लोग मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई घटना और सेना की एक महिला अधिकारी पर बीजेपी नेताओं की विवादित टिप्पणियों को लेकर भी इसी तरह खड़े होते तो अच्छा होता.
डिंपल यादव ने यह भी कहा कि अच्छी बात है कि उनके खिलाफ टिप्पणी मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. साजिद रशीदी नामक एक मौलाना ने एक टेलीविजन चैनल के कार्यक्रम में डिंपल यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उनके खिलाफ लखनऊ में एक मामला दर्ज किया गया है. डिंपल यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में एनडीए के कई सांसदों ने संसद भवन के ‘मकर द्वार’ के निकट विरोध प्रदर्शन किया.
सोफिया कुरैशी की याद डिंपल यादव ने दिलाई
सत्तापक्ष के विरोध प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर डिंपल ने कहा, ‘‘अच्छा होता कि मणिपुर में घटना (जिसका वीडियो सोशल मीडिया में आया था) के खिलाफ खड़े होते तो अच्छा होता. ऑपरेशन सिंदूर के समय बीजेपी के कई बड़े-बड़े नेताओं द्वारा सेना की अधिकारी (सोफिया कुरैशी) के खिलाफ किस तरह से बात की गई. अगर ये (सत्तापक्ष के सांसद) उनके साथ खड़े दिखाई देते तो अच्छा होता.’’
यह भी पढ़ें : Dimple Yadav Education: राजनीति की चकाचौंध से पहले कैसी थी डिंपल यादव की पढ़ाई? जानें पूरी एजुकेशन डिटेल
मस्जिद में डिंपल के पहनावे को लेकर रशीदी ने आपत्तिजनक टिप्पणी की
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से सांसद डिंपल ने मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न घुमाए जाने की घटना और सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ बीजेपी के कुछ नेताओं द्वारा की गई टिप्पणियों का हवाला दिया. उन्होंने यह भी कहा कि रशीदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होना अच्छी बात है. दरअसल, पिछले दिनों अपने पति सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कुछ अन्य पार्टी सांसदों के साथ डिंपल संसद के निकट स्थित एक मस्जिद में गई थीं. मस्जिद में उनके पहनावे को लेकर रशीदी ने आपत्तिजनक टिप्पणी की.