24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

14 फरवरी को चंडीगढ़ में किसानों और सरकार के बीच MSP पर चर्चा

Protesting Farmer: इससे पहले, केंद्रीय कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव प्रिय रंजन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने अनशन कर रहे डल्लेवाल से मुलाकात की.

Protesting Farmer: केंद्र सरकार 14 फरवरी को चंडीगढ़ में पंजाब के प्रदर्शनकारी किसानों के साथ उनकी मांगों पर चर्चा के लिए बैठक करेगी. इस बात की जानकारी केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. किसान अपनी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं. बैठक की घोषणा के बाद, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर सहमति जताई. डल्लेवाल का आमरण अनशन शनिवार को 54वें दिन में प्रवेश कर गया था. किसान नेता सुखजीत सिंह हरदोझंडे ने कहा कि जब तक MSP पर कानूनी गारंटी नहीं दी जाती, डल्लेवाल अपना अनशन जारी रखेंगे.

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के बुढ़ाल गांव में 16 रहस्यमय मौतें, खौफनाक सच की तलाश में केंद्रीय जांच टीम

इससे पहले, केंद्रीय कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव प्रिय रंजन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने अनशन कर रहे डल्लेवाल से मुलाकात की. उन्होंने संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के नेताओं के साथ भी बातचीत की. बैठक की घोषणा के बाद किसान नेताओं ने डल्लेवाल से अनुरोध किया कि वे चिकित्सा सहायता लें ताकि वे इस प्रस्तावित बैठक में भाग ले सकें.

इसे भी पढ़ें: अहमदिया मुस्लिम समुदाय की 70 साल पुरानी मस्जिद गिराई गई, जानिए क्यों

खनौरी में धरना स्थल पर पत्रकारों से बातचीत में रंजन ने बताया कि डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत को देखते हुए केंद्र ने एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भेजा था. उन्होंने डल्लेवाल के स्वास्थ्य की जानकारी ली और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की. रंजन ने कहा कि बैठक 14 फरवरी को चंडीगढ़ में होगी और डल्लेवाल से आग्रह किया कि वे अनशन तोड़कर चिकित्सा सहायता लें ताकि वे बैठक में शामिल हो सकें.

इसे भी पढ़ें: माता-पिता का प्रिय कौन? बड़ा बेटा छोटा बेटा या फिर बेटियां

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel