24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Republic Day Parade 2022: गणतंत्र दिवस परेड में गिरा ड्रोन, परफॉर्म कर रही महिलाएं हुईं घायल

Republic Day Parade 2022: एक ड्रोन वहां परफॉर्म कर रहे एक ग्रुप पर गिर गया. ड्रोन महिलाओं के सिर पर गिरा, जिससे उसे गंभीर चोटें लगीं.

जबलपुर (मप्र): गणतंत्र दिवस परेड 2022 (Republic Day Parade 2022) के दौरान एक हादसे में दो महिलाएं घायल हो गयीं. इनमें एक किशोरी है और दूसरी महिला. हादसा मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में हुआ. बुधवार (26 जनवरी 2022) को हुए इस हादसे में घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करााय गया है. उसकी स्थिति स्थिर बतायी जा रही है.

महिला और किशोरी को आयी गंभीर चोट

दरअसल, मध्यप्रदेश के जबलपुर में गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day Celebration) चल रहा था. इसी दौरान एक ड्रोन वहां परफॉर्म कर रहे एक ग्रुप पर गिर गया. ड्रोन महिलाओं के सिर पर गिरा, जिससे उसे गंभीर चोटें लगीं. तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने कहा है कि महिला की हालत स्थिर है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है.


घायल महिला के भाई ने कही ये बात

एएनआई ने बताया है कि दुर्घटना में घायल हुई महिला के भाई ने बताया कि उसकी बहन अन्य महिलाओं के साथ कार्यक्रम प्रस्तुत कर रही थी. इसी दौरान एक ड्रोन उसकी बहन के सिर पर गिर गया. उसके अलावा एक और महिला घायल हुई है. ये लोग कृषि विभाग की झांकी में हिस्सा ले रहीं थीं.

Also Read: Happy Republic Day: Google ने गणतंत्र दिवस पर बनाया शानदार Doodle, कुछ ऐसे दे रहा देशवासियों को बधाई
आदिवासी नृत्य के लिए आयीं थीं महिलाएं- पुलिस

गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन जबलपुर शहर के पंडित रविशंकर शुक्ला स्टेडियम में हुआ था. पुलिस ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ये दोनों महिलाएं गणतंत्र दिवस समारोह में आदिवासी नृत्य करने के लिए एक टोली में शामिल थीं. इनके नाम इंदु कुंजाम (38) और गंगोत्री कुजाम (18) हैं.

महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया

एएसपी रोहित काशवानी ने पत्रकारों को बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में ड्रोन के गिरने से इंदु कुंजाम (38) और गंगोत्री कुंजाम (18) के सिर में चोट आयी है. उन्होंने बताया कि इन दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Also Read: 73वें गणतंत्र दिवस पर प्रशासनिक-पुलिस अधिकारियों ने भी फहराया झंडा, भारत माता की जय जयकार
कृषि विभाग की रिपोर्ट पर होगी आगे की कार्रवाई

एएसपी रोहित काशवानी ने यह भी कहा कि ये दोनों मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले की रहने वाली हैं. गणतंत्र दिवस समारोह में आदिवासी नृत्य करने के लिए ये महिलाएं जबलपुर आयीं थीं. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel