23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Public Holiday: 26-27 फरवरी को स्कूल-बैंक और सरकारी ऑफिस बंद, जानें वजह 

Public Holiday: आइए जानते हैं 26 और 27 फरवरी को स्कूल,बैंक और सरकारी ऑफिस क्यों बंद रहेंगे?

Public Holiday: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) हर वर्ष राज्यवार बैंक हॉलिडे कैलेंडर जारी करता है, जिसमें केंद्र सरकार की छुट्टियों के अलावा, विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले क्षेत्रीय त्योहारों के अनुसार बैंक अवकाश निर्धारित किए जाते हैं. इसलिए, बैंक जाने से पहले अपने राज्य की बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर जांच लें.

आरबीआई के नियमों के अनुसार, सभी बैंक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा, प्रत्येक रविवार को बंद रहते हैं. पहले, तीसरे और पांचवे शनिवार को बैंक खुले रहते हैं, जब तक कि उस दिन के लिए आरबीआई द्वारा कोई विशेष अवकाश घोषित न किया गया हो.

किन राज्यों में 26 फरवरी को बैंक बंद रहेंगे?

महाशिवरात्रि 2025 इस वर्ष 26 फरवरी को मनाई जाएगी, और इस दिन कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, ओडिशा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर, केरल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में इस दिन बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी.

किन राज्यों में बैंक खुले रहेंगे?

हालांकि, त्रिपुरा, तमिलनाडु, सिक्किम, असम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, नई दिल्ली, गोवा, बिहार और मेघालय में 26 फरवरी को बैंक सामान्य रूप से काम करेंगे.

28 फरवरी को कहां रहेगा बैंक अवकाश?

इसके अलावा, 28 फरवरी को “लोसर” त्योहार के अवसर पर गंगटोक (सिक्किम) में बैंक बंद रहेंगे.

डिजिटल बैंकिंग सेवाएं रहेंगी सक्रिय

हालांकि बैंक ब्रांच बंद रहेंगी, लेकिन डिजिटल बैंकिंग सेवाएं सुचारू रूप से चालू रहेंगी. ग्राहक नेट बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग और व्हाट्सऐप बैंकिंग के जरिए वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनदेन कर सकते हैं. अकाउंट बैलेंस चेक करना, स्टेटमेंट देखना, चेक बुक ऑर्डर करना, बिलों का भुगतान करना, पैसे ट्रांसफर करना और यात्रा से जुड़े होटल व टिकट बुकिंग जैसी सेवाएं हमेशा की तरह उपलब्ध रहेंगी.

आरबीआई द्वारा बैंक हॉलिडे की तीन कैटेगरी

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बैंक हॉलिडे को तीन प्रमुख श्रेणियों में बांटता है:

Real-Time Gross Settlement (RTGS) Holiday – जब आरटीजीएस सेवाएं उपलब्ध नहीं होतीं.

Banks’ Closing of Accounts Holiday – वित्तीय वर्ष के अंत में खातों के निपटान के लिए छुट्टियां.

Holidays Under the Negotiable Instruments Act – राज्य-विशेष त्योहारों और राष्ट्रीय अवकाश के आधार पर घोषित छुट्टियां.

2015 में, आरबीआई ने यह भी घोषणा की थी कि भारत में सभी निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रत्येक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहेंगे, जबकि पहले, तीसरे और पांचवे शनिवार को बैंक खुले रहेंगे. इसलिए, अगर आप 26 फरवरी को बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो पहले अपने राज्य की छुट्टियों की सूची जरूर जांच लें, ताकि किसी तरह की असुविधा से बचा जा सके.

यूपी और बिहार में 26 फरवरी को स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे

महाशिवरात्रि का पर्व इस वर्ष 26 फरवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में विशेष अवकाश घोषित किया है. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की अवकाश सूची 2025 के अनुसार, इस दिन सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ-साथ कॉलेज भी बंद रहेंगे. इसके अलावा, महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में अंतिम स्नान भी इसी दिन होने वाला है, जिससे यह दिन धार्मिक दृष्टि से और भी महत्वपूर्ण बन जाता है. बिहार में भी 26 फरवरी को अवकाश रहेगा, जिसके चलते वहां के स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.

तेलंगाना में महाशिवरात्रि के अवसर पर 26 और 27 फरवरी को सभी सरकारी और निजी स्कूलों में अवकाश रहेगा, जिससे छात्र और शिक्षक इस धार्मिक पर्व में शामिल हो सकें. वहीं, आंध्र प्रदेश में विधान परिषद (MLC) चुनावों के चलते 27 फरवरी को मतदान होगा, जिसके कारण पूर्वी और पश्चिमी गोदावरी, कृष्णा-गुंटूर, श्रीकाकुलम, विजयनगरम और विशाखापत्तनम जिलों में स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे. चुनाव आयोग ने सुचारु मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने और मतदाताओं को सुविधा देने के लिए यह कदम उठाया है. साथ ही, इन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें: जिसके आगे रोहित की सेना हो जाती है लाचार! क्या सेमीफाइनल में होगा उसी से मुकाबला?

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel