27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एंबुलेंस के झटके से विधवा से सुहागन बन गई महिला

Viral News: इस धरती में जिस किसी ने भी जन्म लिया उसका अंत तय है. लेकिन मरने के बाद कोई जिंदा हो जाए तो यह चौंकाने वाली बात है. जबकि डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया हो. महाराष्ट्र से एक ऐसा ही मामला सामने आया है.

Viral News: दुनिया में कई अजीब और चौंकाने वाली घटनाएं होती रहती हैं और हमारे देश में भी ऐसी घटनाओं की कमी नहीं है. अब महाराष्ट्र के कोल्हापुर से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो वाकई हैरान करने वाली है. एक शख्स को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था, लेकिन कुछ देर बाद उसकी जान लौट आई. जो महिला कुछ समय पहले विधवा थी, वह अब सुहागन बन गई और जो बच्चे अपने पिता को मृत मानकर अनाथ समझ रहे थे, उनके पास उनका पिता वापस लौट आया. एंबुलेंस ड्राइवर की एक गलती ने अचानक दुख के बादल हटा दिए और खुशियां लौट आईं. यह कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि एक वास्तविकता है.

65 वर्षीय पांडुरंग उल्पे को हार्ट अटैक आया था और उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. इसके बाद, उनका शव परिजनों द्वारा एंबुलेंस में रखकर घर लाया जा रहा था और अंतिम संस्कार की तैयारियां भी शुरू हो गई थीं. लेकिन अचानक एंबुलेंस जब एक स्पीड ब्रेकर से गुजरी, तो उसमें एक तेज झटका लगा. इस झटके के बाद उल्पे की पत्नी ने देखा कि उनके हाथों में हलचल हो रही थी. इस घटना के बाद उल्पे को तुरंत दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज शुरू हुआ. करीब 15 दिनों तक इलाज के बाद, उल्पे अस्पताल से स्वस्थ होकर अपने घर लौटे और पैदल चलकर अपने परिवार के पास पहुंचे.

यह घटना 16 दिसंबर 2024 को पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के कसाबा-बावाड़ा में हुई. उल्पे को दिल का दौरा पड़ा था और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. लेकिन एंबुलेंस के स्पीड ब्रेकर पर उछलने के बाद उनकी पत्नी ने देखा कि उनके अंगूठे में हलचल हो रही है. इसके बाद उल्पे को दूसरे अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका एंजियोप्लास्टी किया गया और करीब दो हफ्ते बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई. उल्पे ने इस घटना के बारे में बताया कि वह घर टहलने गए थे और चाय पीने के बाद अचानक उन्हें चक्कर आने लगे. इसके बाद उन्होंने बाथरूम में जाकर उल्टी की, और इसके बाद उन्हें कुछ याद नहीं कि उन्हें अस्पताल कैसे ले जाया गया. अब यह घटना हर जगह चर्चा का विषय बन गई है.

इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने जमीन मुआवजे में देरी को बताया अन्याय, अब मिलेगा वर्तमान बाजार मूल्य

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel