Video : ‘डंकी रूट’ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे True Scoop @TrueScoopNews नाम के सोशल मीडिया हैंडल ने एक्स पर शेयर किया है. यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- हरियाणा के करनाल के आकाश को ‘डंकी रूट’ से 73 लाख डॉलर की यात्रा के बाद अमेरिका भेजा गया. उनके परिवार ने उनकी यात्रा के लिए जमीन बेची और लोन लिया. अमेरिका से निर्वासित भारतीय प्रवासियों को लेकर तीसरा विशेष विमान 16 फरवरी को उतरा. विमान अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड हुआ. इससे पहले अमेरिकी सैन्य विमान से 5 और 15 फरवरी को अवैध प्रवासियों के दो बैच को लेकर अमृतसर में लैंड किया. ये सभी वही भारतीय हैं जो लाखों रुपये खर्च करके एजेंट्स की मदद से अवैध रूट से अमेरिका में इंटर करते हुए पकड़े गए. इस अवैध रूट को ‘डंकी रूट’ कहा जाता है. देखें वीडियो
Aakash from Karnal, Haryana deported after a $73 Lakh journey via the ‘Dunki’ route to the U.S. His family sold land and took a loan to fund his trip. #AakashDeported #DunkiRoute #USDeportation #Karnal #FamilyStruggles pic.twitter.com/z5J25wFBov
— True Scoop (@TrueScoopNews) February 7, 2025