Earthquake: नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार गुरुवार को मध्य प्रदेश के सिंगरौली में 3.5 तीव्रता का हल्का भूकंप आया. NCS एनसीएस के अनुसार, भूकंप 3:07 बजे (आईएसटी) पर आया. इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी.
पश्चिमी नेपाल में बुधवार को आया था 4.5 तीव्रता का भूकंप
नेपाल के उत्तर-पश्चिमी हुमला जिले में बुधवार शाम को भूकंप का हलका झटका महसूस किया गया था. राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार, भूकंप का यह झटका शाम सात बजकर 44 मिनट पर महसूस किया गया था. इसकी तीव्रता 4.5 मापी गयी थी. भूकंप का केंद्र काठमांडू से 425 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित हुमला जिले के कालिका क्षेत्र में था.