24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूकंप से थर्राया हिमाचल, घरों से निकले लोग

Earthquack In Himachal Pradesh: उत्तर भारत में एक बार फिर भूकंप के झटकों से हड़कंप मच गया. शुक्रवार सुबह हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में 3.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, जिससे लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए. झटकों का असर जम्मू-कश्मीर और पंजाब तक महसूस किया गया.

Earthquack In Himachal Pradesh: उत्तर भारत में शुक्रवार सुबह एक बार फिर धरती हिली जब हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए. सुबह 6 बजकर 23 मिनट पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई. भूकंप का केंद्र धरती से 5 किलोमीटर की गहराई में स्थित था. झटकों के कारण लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए. राहत की बात यह रही कि अब तक किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. भूकंप का असर केवल चंबा तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसके झटके जम्मू-कश्मीर और पंजाब के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए.

दिल्ली-एनसीआर भी कांपा भूकंप से

गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले, गुरुवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भारतीय समयानुसार सुबह 09:04:50 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता 4.4 दर्ज की गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, इसका केंद्र हरियाणा के झज्जर में था, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर मापी गई. झटकों का प्रभाव दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, गाजियाबाद और हरियाणा के कई शहरों में भी देखने को मिला.

क्यों आते हैं भूकंप?

धरती के भीतर सात टेक्टोनिक प्लेट्स होती हैं जो लगातार अपने स्थान पर हिलती-डुलती रहती हैं. जब ये प्लेट्स एक-दूसरे से टकराती हैं या आपस में घर्षण होता है, तो धरती की सतह पर कंपन होता है जिसे हम भूकंप कहते हैं. ये कंपन जितने तीव्र होते हैं, उनका असर भी उतना ही विनाशकारी हो सकता है.

भारत में भूकंप के संवेदनशील क्षेत्र

भूगर्भ वैज्ञानिकों के अनुसार, भारत का लगभग 59% क्षेत्र भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील है. भारत को चार भूकंपीय जोन—जोन-2, जोन-3, जोन-4 और जोन-5—में बांटा गया है. जोन-5 सबसे अधिक संवेदनशील होता है, जबकि जोन-2 को कम संवेदनशील माना जाता है. दिल्ली जोन-4 में आता है और यहां 7.0 या उससे अधिक तीव्रता के भूकंप आ सकते हैं. हिमालयी क्षेत्र, कच्छ का रण और पूर्वोत्तर भारत अत्यधिक जोखिम वाले क्षेत्र माने जाते हैं क्योंकि यहां भारतीय प्लेट और यूरेशियन प्लेट के बीच टकराव होता है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel