22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Earthquake in Telangana: भूकंप के झटके से हिला तेलंगाना 

Earthquake in Telangana: तेलंगाना में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई.

Earthquake in Telangana: तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में भय का माहौल बन गया. तेलंगाना के कोठागुडेम जिले में सुबह 7:27 बजे तीन सेकंड तक झटके आए, जिसके चलते लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. इसी तरह महबूबाबाद जिले के गंगाराम गांव में जोरदार झटके महसूस किए गए, जिससे कुर्सियों पर बैठे लोग गिर गए. करीमनगर, पेड्डापल्ली और तेलंगाना के अन्य जिलों में भी झटकों की सूचना मिली है.

आंध्र प्रदेश में भी विजयवाड़ा और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. लोग डर के कारण अपने घरों और इमारतों से बाहर भाग निकले. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई और इसका केंद्र बंगाल की खाड़ी में था, जो काकीनाडा से करीब 320 किलोमीटर पूर्व में स्थित है.

दोनों राज्यों में भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की खबर नहीं है. विशेषज्ञों के अनुसार, भूकंप के झटके मामूली थे, लेकिन लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षा के उपाय अपनाने की सलाह दी गई है.

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel