Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-NCR में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. लगातार दूसरे दिन दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप केंद्र हरियाणा का झज्जर बताया जा रहा है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक शुक्रवार शाम दिल्ली-एनसीआर में भूकंप आया, इसके बाद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया था.
दिल्ली-एनसीआर में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप शाम करीब 7:49 बजे महसूस किया गया. इसका केंद्र हरियाणा के झज्जर में था. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दो दिनों में आया यह भूकंप का दूसरा झटका था. इससे पहले गुरुवार की सुबह झज्जर के पास 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप के झटके करीब 10 सेकंड तक महसूस किए गए थे.
घरों से बाहर निकले लोग
दिल्ली- एनसीआर में भूकंप के बाद लोगों बदहवास घरों से बाहर निकल आए. दिल्ली के निवासी अर्जुन ने बताया “मुझे भूकंप के झटके तो महसूस हुए.